फ़िरोज़ाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र के तिलक नगर इलाके में एक महिला को अज्ञात हमलावरो ने गोली मारकर की हत्या, मोके पर पुलिस ओर डॉग स्क्वाड की तफ्तीश में जुटी,महिला थेरोपी कराने अस्पताल जा रही थी
वीओ -फ़िरोज़ाबाद शहर के तिलक नगर इलाके में गोली कांड की घटना से लोगो में हड़कंप मच गया है,शनिबार की सुबह करीब 9 बजे सुधा सिंह नामक महिला थेरोपी कराने के लिए अस्पताल जा रही थी, इसी दौरान घात लगाए बदमाशों ने महिला पर ताबड़ तोड़ गोलिया बरसा दी, जिससे महिला की मौत के ही मौत हो गयी, ओर हमलाबर मोके से फरार हो गए, घटना के बाद मोके पर पुलिस कप्तान आशीष तिवारी के साथ पुलिस फ़ोर्स ओर डॉग स्कॉर्ड की टीम भी पहुंच गयी, ओर मामले की जाँच पड़ताल में जुट गयी है फिलहाल हत्या की मुख्य बजह सामने नहीं आयी है,
About Author
Post Views: 225