🔵 थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा पुलिस मुठभेड़ के दौरान 03 शातिर चोरों को भारी मात्रा में चोरी किये गये आभूषणों एवं 02 अवैध असलाह व कारतूस सहित किया गया गिरफ्तार ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी नगर फिरोजाबाद के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक उत्तर द्वारा मय पुलिस बल के तलाश वाँछित अपराधी, चोरी/लूट/नकबजनी जैसी आपराधिक घटनाओं को रोकने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अभि0 1. राजू खाँ उर्फ रियाजुद्दीन 2. राजा 3. शिवम को मय चोरी के माल 05 चैन पीली धातु की, 02 अदद मंगलसूत्र पीली धातु, 08 अदद अंगूठी पीली धातु की, 01 नोज पिन पीली धातु की, दो चूडी पीली धातु की, एक गले का हार पीली धातु का, दो जोड़ी टोप्स पीली धातु के, एक नाक की वाली पीली धातु की, एक टीका पीली धातु का, तीन जोड़ी पायल सफेद धातु की, तीन जोडी करधनी, एक अदद घड़ी एचएमटी, दो अदद लेपटॉप लेनेवो, कुल 80000/- रूपये नगद सम्बन्धित मु0अ0सं0 326/23 धारा 457/380/411 भादवि व दो अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 04 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व दो खोखा कारतूस के दि0 20.05.2023 को नगला पान सहाय की पुलिया थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद से गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्तगणों को अग्रिम कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

⚫ नाम-पता गिरफ्तार अभियुक्तगणः-
1.राजू खाँ उर्फ रियाजुद्दीन पुत्र तस्लीम निवासी मक्का कॉलोनी थाना रामगढ़ जनपद फिरोजाबाद ।
2.राजा पुत्र रामलखन निवासी ग्राम चनौरा ऊसरा थाना रामगढ़ जनपद फिरोजाबाद ।
3.शिवम पुत्र पप्पू उर्फ हरिप्रसाद निवासी चनौरा ऊसरा थाना रामगढ़ जनपद फिरोजाबाद ।

🔴 आपराधिक इतिहास अभियुक्त राजू खाँ उर्फ रियाजुद्दीनः-
1. मु0अ0सं0 186/2006 धारा 307 (पु0मु0) भादवि भादवि थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0सं0 187/2006 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
3. मु0अ0सं0 237/2007 धारा 481 भादवि थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
4. मु0अ0सं0 0095/2010 धारा 392/506/120बी/411 भादवि थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
5. मु0अ0सं0 197/2012 धारा 392/411 भादवि थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
6. मु0अ0सं0 580/2015 धारा 394/307 भादवि थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
7. मु0अ0सं0 324/2015 धारा 307/394 भादवि थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
8. मु0अ0सं0 426/2017 धारा 380 भादवि थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
9. मु0अ0सं0 902/2017 धारा 380 भादवि थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
10. मु0अ0सं0 1145/2017 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
11. मु0अ0सं0 1131/2017 धारा 380 भादवि थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
12. मु0अ0सं0 1126/2017 धारा 457/380 भादवि थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
13. मु0अ0सं0 1078/2017 धारा 380 भादवि थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
14. मु0अ0सं0 957/2017 धारा 457/380/411 भादवि थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
15. मु0अ0सं0 871/2017 धारा 380 भादवि थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
16. मु0अ0सं0 870/2017 धारा 457/380/411 भादवि थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
17. मु0अ0सं0 791/2017 धारा 380 भादवि थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
18. मु0अ0सं0 763/2017 धारा 457/380/411 भादवि थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
19. मु0अ0सं0 763/2017 धारा 380/457/411 भादवि थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
20. मु0अ0सं0 517/2019 धारा 457/380 भादवि थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
21. मु0अ0सं0 528/2019 धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
22. मु0अ0सं0 484/2020 धारा 392/457/411 भादवि थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
23. मु0अ0स0 363/2023 धारा 307 पु0मु0 भादवि थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
24. मु0अ0स0 365/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।

🟣 आपराधिक इतिहास अभियुक्त राजाः-
1. मु0अ0स0 111/2013 धारा 380/457 भादवि थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0स0 214/2013 धारा 307 भादवि थाना उत्तर, फिरोजाबाद ।
3. मु0अ0स0 220/2013 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट, थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
4. मु0अ0स0 230/2013 धारा 380/457 भादवि थाना रामगढ़ जनपद फिरोजाबाद ।
5. मु0अ0स0 363/2023 धारा 307 पु0मु0 भादवि थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
6. मु0अ0स0 364/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।

🟤 आपराधिक इतिहास अभियुक्त शिवमः
1. मु0अ0स0 363/2023 धारा 307 पु0मु0 भादवि थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
2.मु0अ0स0 366/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।

🟠 बरामदगीः-
1). कुल 80000/- रूपये नगद ।
2). 05 चैन पीली धातु ।
3). 02 मंगलसूत्र पीली धातु ।
4). 08 अंगूठी पीली धातु ।
5). 01 नोज पिन पीली धातु ।
6). 02 चूडी पीली धातु ।
7). एक गले का हार पीली धातु ।
8). दो जोड़ी टोप्स पीली धातु ।
9). एक नाक की वाली पीली धातु ।
10). एक टीका पीली धातु ।
11). तीन जोड़ी पायल सफेद धातु ।
12). तीन जोडी करधनी ।
13). एक अदद घड़ी एचएमटी ।
14). दो अदद लेपटॉप लेनेवो ।
15). दो अवैध तमंचा 315 बोर व 04 जिन्दा तथा 02 खोखा कारतूस ।

🔵 गिरफ्तार/बरामद करने वाली पुलिस टीमः-
1. प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र कुमार शर्मा थाना उत्तर, फिरोजाबाद ।
2. निरीक्षक सुशील कुमार, थाना उत्तर, फिरोजाबाद।
3. उ0नि0 महावीर सिंह, थाना उत्तर, फिरोजाबाद ।
4. उ0नि0 मनोज कुमार पौनिया, थाना उत्तर, फिरोजाबाद ।
5. है0का0 200 अशोक कुमार, थाना उत्तर, फिरोजाबाद।
6. है0का0 अजीत कुमार, थाना उत्तर, फिरोजाबाद ।
7. का0 743 सत्यवीर सिंह, थाना उत्तर, फिरोजाबाद ।
8. का0 840 प्रेम सिंह, थाना उत्तर, फिरोजाबाद ।
9. का0 348 अमित कुमार थाना उत्तर, फिरोजाबाद ।
10. का0 725 सागर सरोहा थाना उत्तर, फिरोजाबाद ।
11. का0 देवेन्द्र सिंह, सर्विलांस सैल जनपद फिरोजाबाद । 👇

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार