वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में चाक-चौबंद यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत शहर में जाम से मुक्ति हेतु यातायात पुलिस टीम द्वारा ऑटो चालकों का रुट निर्धारण कर की जा रही है चैकिंग ।

🔵 रुट निर्धारण नियम का पालन न करने पर आज दिनाँक 20-05-2023 को 45 ऑटो को सीज कर यातायात पुलिस टीम द्वारा की गयी है बड़ी कार्यवाही ।

🟣 पिछले 03 दिवस के दौरान आईटीएमएस के माध्यम से प्रचार-प्रसार के बाद भी ऑटो चालको द्वारा नही किया गया परमिट का पालन ।

🟢 यातायात पुलिस टीम द्वारा जनपद में यातायात व्यवस्था को चाक-चौबंद एवं जाम की समस्या से निजात पाने हेतु लगातार चलाये गये अभियान के अन्तर्गत की जा रही है प्रभावी कार्यवाही ।

⚫ सभी ऑटो/ई-रिक्शा चालकों से अपील है कि अपने-अपने निर्धारित रुट पर ही वाहन चलाये अन्यथा यातायात पुलिस टीम द्वारा आपके विरुद्ध की जायेगी कठोर कार्यवाही ।

🟤 अभियान के दौरान प्रभारी निरीक्षक यातायात द्वारा आसफाबाद चौराह, जैन मंदिर, नगला बरी चौराहा, डबरई आदि स्थानों पर चैकिंग कर अपने रुट पर न चलने वाले / परमिट का उल्लघंन करने वाले 45 ऑटो को सीज कर की गयी है कठोर कार्यवाही ।

🟠 यातायात पुलिस का अभियान जनपद में लगातार जारी है सभी ऑटो/ई-रिक्शा चालकों से अनुरोध है अपने-अपने ऑटो/ई-रिक्शा को निर्धारित रुट पर ही चलायें तथा यातायात नियमों का शत-प्रतिशत पालन करें और जनपद की यातायात व्यवस्था को दुरस्त बनाने में फिरोजाबाद पुलिस का सहयोग करें ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार