वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद निर्देशन में चलाये गये ऑपरेशन मुस्कान के अन्तर्गत थाना रामगढ पुलिस टीम द्वारा अपने घर से भटके बच्चे अयांस उम्र करीब 4 वर्ष को आमजनों की मदद से महज 02 घण्टे के अन्दर ही सकुशल बरामद कर परिजनों के सपुर्द किया गया ।
🟩 आज दिनाँक 19-05-2023 को थाना रामगढ क्षेत्रान्तर्गत एक बच्चा अयांश उम्र करीब 4 वर्ष पुत्र सुनील कुमार निवासी सैलई अपने घर के बाहर के चौराहे से खेलते हुए कही निकल गया जिसकी तलाश की जा रही थी परिजनों द्वारा थाना रामगढ पुलिस को सूचना दी गयी थी जिस पर पुलिस एवं परिजनों द्वारा की तलाश के परिणाम स्वरुप आमजनों की मदद से बच्चों को महज 02 घण्टे के अन्दर खोजकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
👇
About Author
Post Views: 169