-हमले में बाल बाल बची युवती, तीन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
फिरोजाबाद। छेड़खानी का विरोध करने और मुकदमा दर्ज कराए जाने से खपा आरोपियों ने युवती पर एसिड अटैक कर दिया। गनीमत रही कि युवती इस अटैक में बाल बाल बच गई। इस मामले में तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
घटना बुधवार रात करीब साढ़े नौ बजे की है। थाना लाइनपार क्षेत्र के मेहताब नगर में 19 वर्षीय युवती अपनी ब्यूटी पार्लर की दुकान में खड़ी थी। दुकान के दूसरे हिस्से में उसके पिता कपड़े सिल रहे थे। इसी दौरान बाइक पर कपिल, उसका भाई और दोस्त अभी यादव निवासीगण मुहल्ला गंज वहां आ गए। पीड़िता ने बताया कि उन्होंने तेजाब फेंक कर युवती को जलाने का प्रयास किया, लेकिन युवती ने भाग कर जान बचाई। उसके पैर की अंगुली झुलस गई। पिता ने बताया कि बीएससी तृतीय वर्ष में पढ़ने वाली उनकी बेटी आर्य नगर में ट्यूशन पढ़ती है। कुछ दिन पहले आरोपितों ने उत्तर क्षेत्र में उससे छेड़छाड़ और अश्लील हरकत की थीं। सात मई को इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इंस्पेक्टर लाइनपार जगदंबा प्रसाद सिंह रात में ही घटनास्थल पर पहुंचे थे। गुरुवार को पीड़िता का सरकारी ट्रॉमा सेंटर पर डाक्टरी परीक्षण कराया गया। मामले में आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इंस्पेक्टर लाइनपार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। घटना की जांच की जा रही है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार