उ0प्र0 शासन की अपराधियों पर जीरों टॉलरेन्स की नीति के अन्तर्गत अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही किये जाने हेतु विगत 10 वर्षों में गौकशी, आतंक, साम्प्रदायिक आन्दोलनकारी, पी0एफ0आई0, विशेष रुप से माफिया , लुटेरे , चैन स्नैचर, चोर , नकबजन, अवैध शराब, खनन आदि श्रेणी के कुल 89 अपराधियों की नई एच0एस खोलकर कठोर कानूनी कार्यवाही की जा रही है ।

🟩 एसएसपी फिरोजाबाद के निर्देशन में जनपद के समस्त हिस्ट्रीशीटर अपराधियों को चैक कर उनकी लोकेशन अक्षांस देशांतार वाइज फीडिंग की जा रही है ।

🟦 एसएसपी फिरोजाबाद के निर्देशन में समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर लगातार की जा रही प्रभावी कार्यवाही ।

🟪 समस्त राजपत्रित अधिकारीगण द्वारा अपने-अपने सर्किल के चिन्हित अपराधियों की गुण-दोष के आधार पर एच0एस0 खोलने की कार्यवाही की समीक्षा की जा रही है ।

🟫 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में आज दिनाँक 18-05-23 को जनपद में कुल 89 अपराधियों को चिन्हित कर एच0एस0 खोलने की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी ।

🟧 जनपद में 400 गुन्डा तत्वों/बडे अपराधियों को चिन्हित कर उनके ऊपर गुन्डा/गैंगस्टर/ एनएसए/ 14(1) की कार्यवाही की जायेगी । किसी भी अपराधी को कतई बख्शा नही जायेगा ।

🔊 एसएसपी फिरोजाबाद का अपराधियों को संदेश कि अपराध का रास्ता छोड़ दे अन्यथा अपना सारा जीवन जेल की सलाखों के पीछे बिताना होगा जिसका खामियाँजा आपके परिवार को भी भुगतना पड़ेगा ।

उ0प्र0 शासन की अपराधियों पर जीरों टॉलरेन्स की नीति के अन्तर्गत अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही किये जाने हेतु विगत 10 वर्षों में गौकशी, आतंक, साम्प्रदायिक आन्दोलनकारी, पी0एफ0आई0, विशेष रुप से माफिया , लुटेरे , चैन स्नैचर, चोर , नकबजन श्रेणी के अपराधियों की एच0एस खोलने के आदेश-निर्देश दिये गये थे इसी क्रम में जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर लगाम लगाने हेतु थाना उत्तर से 10, थाना दक्षिण से 05, थाना रसूलपुर से 04, थाना रामगढ से 16, थाना मटसैना से 08, थाना लाइनपार से 08, थाना शिकोहाबाद से 12, मक्खनपुर से 01, थाना खैरगढ से 03, थाना सिरसागंज से 02, थाना नसीरपुर से 01, नगला खंगर से 02, थाना जसराना से 03, थाना एका से 01, थाना फरिहा से 02, थाना टूण्डला से 07, थाना रजावली से 03, थाना नगला सिंघी से 01 कुल जनपद में 89 अपराधियों के विरुद्ध नई हिस्ट्रीशीट खोलकर विधिक कार्यवाही की जा रही है । वही पुराने हिस्ट्रीशीटरो को चैक कर उनके अक्षांस एवं देशांतर की फीडिंग भी करायी जा रही है । अपराध एवं अपराधियों पर लगाम लगाने हेतु एक विशेष अभियान के तहत 400 गुन्डा/ बडे अपराधियों को चिन्हित कर गुन्डा/गैंगस्टर /एनएसए/14(1) की कार्यवाही भी की जायेगी। किसी भी अपराधी को कतई बख्शा नही जायेगा ।

🚔 फिरोजाबाद पुलिस जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु कटिबद्ध है ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार