दिनांक 15-05-23 को जनपद फिरोजाबाद की डायल 112 पुलिस द्वारा रैस्पांस टाइम समीक्षा के दौरान आगरा जोन में प्राप्त किया है प्रथम स्थान ।

👉 दिनांक 15-05-23 को समीक्षा के दौरान जनपद फिरोजाबाद की डायल 112 द्वारा रैस्पांस टाइम के मामले में उत्तर प्रदेश के 75 जनपदों में प्राप्त किया है 9वाँ स्थान ।

👉 सबसे कम समय में शिकायतकर्ता द्वारा डायल 112 पर शिकायत करने पर डायल-112 फिरोजाबाद की पीआरवी पहुँची है शिकायकर्ता के पास ।

🔸 ।। उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों में फिरोजाबाद ड़ायल-112 द्वारा रिस्पांस टाइम में प्राप्त किया 9वाँ स्थान ।। 🔹

🟧 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में दिनांक 15-05-2023 को उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों में डायल 112 गाडी का रैस्पांस टाइम निकाला गया है जिसमें शिकायतकर्ता द्वारा डायल 112 करने के पश्चात कितने समय में डायल 112 गाडी शिकायतकर्ता के पास पहुँचती है, साथ ही ड़ायल-112 पीआरवी द्वारा आपसी-विवाद सम्बन्धी मामलों की सूचना सही पाये जाने पर दिनाँक 01-05-23 से अब तक कुल 342 बीट सूचनाएं दर्ज कराकर उनके विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही करायी जा चुकी है ताकि भविष्य़ में किसी भी प्रकार के लड़ाई-झगड़े को रोका जा सके । उक्त समीक्षा में रैस्पांस टाइम के मामले में जनपद फिरोजाबाद को आगरा जोन में प्रथम स्थान तथा सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में 9वाँ स्थान प्राप्त हुआ है । 🟦

🚔 फिरोजाबाद ड़ायल-112 पुलिस जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु कटिबद्ध है ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh