फिरोजाबाद। स्व रामलखन गुप्ता एवं स्वं कैलाश गुप्ता की स्मृति में आयोजित समर क्रिक्रेट लंीग में आर.आर एकेडमी सीनियर व पीजी वरनर के मध्य खेला गया। जिसमें आरआर एकेडमी की टीम विजेता रही।
एस.आर. के कॉलेज के ग्राउण्ड पर आयोजित समर क्रिक्रेट लींग का शुभारम्भ अध्यक्ष डीसी गुप्ता ने दोनो ही टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। टूर्नामेंट में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरआर एकेडमी की टीम ने सात विकेट खोकर 145 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पीजी वरनर की टीम ने सभी विकेट खोकर मात्र 89 रन ही बना सकी। इस तरह आज का मैंच आरआर एकेडमी ने 56 रनों से जीत लिया। आज का मैंन ऑफ द मैंच का पुरस्कार स्व. राजनरायन गुप्ता की स्मृति में मुख्य अतिथि निर्दोष अग्रवाल ने आरआर के सुहैब कुरैशी को प्रदान किया।
About Author
Post Views: 309