पुलिस व प्रशासन की कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कल होगा मतदान, 799792 मतदाता करेगें अपने मताधिकार का प्रयोग।

जिला प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्थाओं के बीच सभी पोलिंग पार्टियां अपने गंतव्य स्थलों को हुई रवाना।

जिलाधिकारी ने लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की, की अपील।

नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है, इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। जनपद को 22 जोन व 52 सेक्टर मे बांटकर जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गयी है इसके अतिरिक्त भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। आज बुधवार को जिलाधिकारी रवि रंजन व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के निर्देशन में सभी 267 मतदान केन्द्रों पर 707 बूथों के लिए पोलिंग पार्टीयां अपने मतदेय स्थलों को रवाना हुई। मतदान कल 04 मई को कड़ी सुरक्षा व्यवस्थाओं के बीच प्रातः 7 बजे से प्रारम्भ होकर सायं 6 बजे तक चलेगा, जिसमें जनपद के एक नगर निगम फिरोजाबाद व तीन नगर पालिकाऐं शिकोहाबाद, टूण्डला, सिरसागंज एवं चार नगर पंचायतें जसराना, फरिहा, एका व मक्खनपुर के सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकंेगे।
पोलिंग पार्टी रवानगी के दौरान प्रेक्षक नगर निगम डा0 हरिओम व जिलाधिकारी रवि रंजन व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी एवं अपर जिलाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह मण्डी समिति फिरोजाबाद पहुंचकर सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने अपने हाथ में माइक संभालते हुए एनाउंस कर सभी कार्मिकों को आवश्यक दिशा-निर्दंेश देते रहें। जिलाधिकारी ने 04 मई को मतदान के कारण जनपद में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है, शहर में कांच व चूड़ी कारखानों का काम बन्द रहेगा, ताकि अधिक से अधिक लोग इस लोकतंत्र के महापर्व में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके। पोलिंग पार्टियों की रवानगी के दौरान सभी सम्बन्धित प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहें।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh