थाना रसूलपुर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त असलम को चोरी के 02 मोबाइल व अवैध असलहा सहित गिरफ्तार कर भेजा जेल ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद फिरोजाबाद द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने व अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर जनपद फिरोजाबाद के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में थाना रसूलपुर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान दिनाँक-1/5/23 को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त असलम पुत्र समसुद्दीन निवासी कोहिनूर रोड कश्मीरी गेट गली न0 36 थाना रामगढ़ जनपद फिरोजाबाद उम्र 37 वर्ष, को एक अदद तमंचा 315 बोर 01 कारतूस जिन्दा 315 बोर व दो अदद एड्रायड फोन के साथ गिरफ्तार किया गया । बरामदगी के आधार पर थाना हाजा पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है । असलम पुत्र समसुद्दीन निवासी कोहिनूर रोड कश्मीरी गेट गली न0 36 थाना रामगढ़ जनपद फिरोजाबाद उम्र 37 वर्ष मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है ।
पूछताछ पर बताया कि साहब मैने यह सैमसंग मोबाइल करीब 02 महीने पहले ज्ञान दीप स्कूल नया रसूलपुर के अन्दर आफिस से चोरी किया था तथा दूसरा मोबाइल करीब 03 महीने पहले हनुमान मन्दिर आसफाबाद सर्विस रोड से एक लडकी के थैले से चोरी किया था जो एक महिला के साथ जा रही थी । इन मोबाइल को मैने अपने पास रख रखा था और यह तमन्चा कारतूस मेरा है अगर कोई मुझे चोरी करते हुए पकड लेता है तो इस तमन्चे को दिखा डराकर मै मौके से भाग जाता हूँ ।आज मै इन चोरी को मोबाइलो को बेचने के लिए आया था की आपने पकड लिया । मुझे माफ कर दो ।

गिरफ्तार शुदा अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-
असलम पुत्र समसुद्दीन निवासी कोहिनूर रोड कश्मीरी गेट गली न0 36 थाना रामगढ़ जनपद फिरोजाबाद
1. मु0अ0सं0 108/23 धारा 457,380 ,411 भादवि थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0सं0 58/23 धारा 379/411 भादवि थाना रसूलपुर फिरोजाबाद
3. मु0अ0सं0 267/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना रसूलपुर फिरोजाबाद

बरामदी नाजायज असलाहः-
1- 01 अदद तमंचा 315 बोर व 01 अदद कारतूस जिन्दा 315 बोर
2- दो अदद मोबाइल एड्रायड

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. उ0नि0 श्री अर्जुन सिंह थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
2. है0का0 1023 मो0 आफताब थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
3. का0 495 मोहित कुमार थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh