प्राइवेट हॉस्पिटल के स्टाफ की खुली गुंडागर्दी मरीज के तीमारदार को जमकर पीटा तीमारदार की सूचना पर पहुंची पुलिस मारपीट करने बालो की बाइक पुलिस ने जब्त की
फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद थानां क्षेत्र के मैनपुरी चौराहे के पास सर्विस रोड राधे कृष्ण प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती रीतेश निवासी सैजनी अरांव को देखने उसका भाई ब्रजमोहन निवासी जारखी थानां नारखी आया था हॉस्पिटल के स्टाफ से कोई बात हो गयी स्टाफ ने अपने साथियों को बुलाकर तीमारदार बृजमोहन को जमकर पीटा और बाइक छोड़ भाग गया सूचना पर डायल 112 ब थानां पुलिस पहुंची गयी बाइक को पुलिस ने जब्त कर थानां ले गई पीड़ित को थाने तहरीर देने को बुलाया है
About Author
Post Views: 232