फिरोजाबाद नगर निकाय चुनाव में मेयर पद पर भाजपा प्रत्याशी कामिनी राठौर के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ रही उज्जवल गुप्ता को पार्टी ने 6 वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया। पूर्व में उज्जवल गुप्ता भारतीय जनता पार्टी महानगर महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष रही हैं।

महापौर प्रत्याशी की टिकट न मिलने से नाराज उन्होंने निर्दलीय नामांकन किया था। वह बीजेपी के महापौर प्रत्याशी कामिनी राठौर के खिलाफ चुनाव मैदान में उतर गईं। जिला महानगर अध्यक्ष ने राकेश शंखवार ने हाईकमान से शिकायत की थी । मामले को पूरे संज्ञान में लेते हुए उज्जवल गुप्ता को 6 वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया।

भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार ने बताया कि पार्टी हाईकमान के निर्देश पर उज्जवल गुप्ता को 6 वर्ष के लिए निष्कासित करने का निर्णय लिया है। वह भाजपा महिला मोर्चा की महानगर उपाध्यक्ष थीं। उन्होंने कहा कि बगियों का समर्थन करने वाले पार्टी के पदाधिकारियों पर अलग से कार्रवाई की जाएगी। जो भी कार्यकर्ता बागी हैं उन पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा कार्रवाई की जाएगी।

About Author

Join us Our Social Media