नगर निकाय चुनाव-2023 को निष्पक्ष सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत श्रीमान जिलाधिकारी महोदय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा पुलिस लाइन परिसर में चुनाव ड्यूटी में लगे पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारीगण / कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए चुनाव ड्यूटी हेतु ब्रीफ किया गया ।

महोदय द्वारा बताया गया कि कुल 08 नगर निगम/ नगर पालिका/नगर पंचायत में चुनाव कराया जा रहा है जिसमें 01 नगर निगम फिरोजाबाद, 03 नगर पालिका परिषद शिकोहाबाद, सिरसागंज एवं टूण्डला तथा 04 नगर पंचायत मक्खनपुर,जसराना , एका, फरिहा है जिनमें कुल 196 वार्ड तथा 267 मतदान केन्द्र, कुल 707 मतदेय स्थल बनाये गये है जिनको 22 जोन व 52 सेक्टरों में विभाजित किया गया है मतदान केन्द्रों को सामान्य, संवेदनशील, अतिसंवेदनशील , अतिसंवेदनशील प्लस में बाँटा गया है जिन पर कैटेगरी वाइज भारी मात्रा में पुलिस ,केन्द्रीय पुलिसबल एवं पीएएसी की तैनाती की गयी है । जनपद में नगर निकाय चुनाव-2023 को सकुशल कराने हेतु करीब 5000 पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारीगण/ कर्मचारीगण को फील्ड में तैनात किया गया है जिसमें 340 निरीक्षक/ उपनिरीक्षक , 1710 मुख्य आरक्षी एवं आरक्षी ,1414 होमगार्ड तथा 01 कम्पनी केन्द्रीय पुलिसबल , 02 कम्पनी व 02 प्लाटून पीएएसी की तैनाती की गयी है ।

नगर निकाय चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु 12 थाना मोबाइल , 24 क्यूआरटी , एडीएम/एएसपी मोबाइल-02 , एसडीएम/सीओ मोबाइल-07,जोनल पुलिस मजिस्ट्रेट-22, सेक्टर पुलिस मजिस्ट्रेट-52 , सेक्टर पुलिस मोबाइल -52, क्लस्टर मोबाइल-39 , फ्लाइंग स्कॉड-10 आदि टीमें लगातार भ्रमण कर अपने-अपने रुट पर मतदान केन्द्रों/ बूथों पर सुचारु व्यवस्था बनाये रखेंगी । किसी भी प्रकार की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुँचकर त्वरित विधिक कार्यवाही की जायेगी ।

जनपद में 21 सीमावर्ती अन्तर्रजनपदीय बैरियर तथा 64 जनपदीय बैरियर लगाकर एफएसटी / एसएसटी पुलिस टीम द्वारा लगातार संदिग्ध व्यक्ति / वाहनों की चैकिंग करायी जा रही है आचार संहिता के प्रावधानों के अनुसार विधिक कार्यवाही करायी जा रही है ।

फिरोजाबाद पुलिस की लोगों से अपील है कि आप निर्भीक होकर आगामी नगर निकाय चुनाव में मतदान करें तथा किसी के बहकावे अथवा प्रलोभन में न आएं, जो भी व्यक्ति बहकाने और लालच देने का प्रयास करे डराए-धमकाए या मतदान को प्रभावित करने वाला कोई भी कार्य करे तो सम्बन्धित अधिकारी को तत्काल सूचना दें । फिरोजाबाद पुलिस शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पूर्ण रूप से कटिबद्ध है । चुनाव प्रभावित करने वाले संभावित शरारती तत्वों को चिन्हित कर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जा रही है । चुनाव प्रक्रिया को सकुशल संपन्न होने में किसी के भी द्वारा कोई व्यवधान उत्पन्न किया जाता है अथवा उत्पन्न करने का प्रयास किया जाता है तो उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी । फिरोजाबाद पुलिस की सोशल मीडिया के प्रत्येक प्लेटफॉर्म (फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, कू आदि) पर लगातार 24*7 सतर्क दृष्टि रखी जा रही है, किसी भी असामाजिक तत्व द्वारा भ्रामक अथवा झूठी खबरें प्रसारित व प्रचारित किए जाने पर सम्बन्धित के विरुद्ध तत्काल अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh