सिरसागंज। सांसद डॉ चन्द्रसेन जादौन ने सिरसागंज कैम्प कार्यालय पर एम. डी. जैन इंटर कॉलेज, सिरसागंज के प्रवक्ता अश्वनी कुमार जैन एवं अन्य सहयोगी द्वारा लिखित कक्षा 9 एवं 10 हेतु राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 एवं एनसीइआरटी द्वारा पुनर्संयोजित पाठ्य वस्तु के आधार पर माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज हेतु एसबीपीडी पब्लिकेशन की पुस्तक का विमोचन किया।
अश्वनी कुमार जैन ने सांसद डॉ चन्द्रसेन जादौन, सांसद प्रतिनिधि डॉ ललित मोहन जादौन, अन्य जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, मीडिया वर्ग का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि एस बी पी डी पब्लिकेशन एवं प्रदीप झा के सहयोग में इस पुस्तक में कक्षा 9 एवं 10 के समस्त पाठों के समस्त महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर, चित्र एवं विभिन्न सामान्य जानकारी प्रदान की गई हैं। पुस्तक के प्रकाशित होने के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य नीरज जैन, संजय कटारा, शैलेन्द्र जैन, ध्रुवकांत झा, प्रशांत जैन, नितिन जैन, अंजय जैन, सत्यपाल सिंह, दुर्गेश नंदन श्रीवास्तव, अमित जैन, धीरज जैन, परेश जैन, शिव कुमार सिंह, निशान्त जैन, नितिन मिश्र, विपुल जैन, मनोज शाक्य आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार