फिरोजाबाद। बैटरन्स क्रिकेट एसोसिएसन द्वारा स्व. रामलखन गुप्ता एवं स्व. कैलाश अग्रवाल की स्मृति में जिला समर क्रिकेट लीग एस.आर.के कॉलेज के ग्राउंड पर नौ मई से प्रारम्भ होगी।
एसोसिएशन के अध्यक्ष डीसी गुप्ता एवं सचिव अनिल लहरी ने बताया कि स्व. रामलखन गुप्ता एवं स्व. कैलाश अग्रवाल की स्मृति में जिला समर क्रिकेट लीग एस.आर.के कॉलेज के ग्राउंड पर नौ मई से प्रारम्भ हो रही है। एस.आर. के ग्राउंड पर युद्व स्तर पर कार्य चल रहा है। इस समर क्रिकेट लींग में जो भी टीमें भाग लेना चाहती है। वह पांच मई तक टीमों की एंट्री सचिव अनिल लहरी कम्पाउंड, सर विलाल कॉन्वेट स्कूल डाक बंगला, टंडन स्पोर्टस, सुधीर सिंह पर करा सकते है। पांच मई के बाद किसी भी टीम को एंट्री नहीं दी जायेगी।
About Author
Post Views: 222