आम आदमी पार्टी की चुनावी रैली में अचार सहिंता और क़ानून की उडी ध्वजिया,रैली में बिना हेलमेड और तीन सवारी बाइक चलते नजर आये, मामले को लेकर पुलिस ने लिए संज्ञान,आम लोगो की कहे जाने वाली आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता कितना क़ानून का पालन करते है, यह तस्वीरों में साफ देख सकते है, तस्वीरों में आप देख सकते है एक बाइक पर तीन लोग सवार होकर आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता झंडा लेकर किस तरह से क़ानून की ध्वजिया उड़ा रहे है,आपको बता दे नगर निकाय चुनाव प्रचार के लिए आम आदमी पार्टी प्रत्यासी अपने दम ख़म के साथ चुनावी रैली निकाल कर वोट की अपील कर रहे है, यह चुनावी रैली सदर तहसील से शुरू होकर सदर बाजार होती हुयी शहर भर में भ्रमण किया, मामले को लेकर फ़िरोज़ाबाद एसपी सिटी ने मामले जाँच कर कार्यवाही बात की है।
About Author
Post Views: 208