थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा ई रिक्शा में भूले पर्स (जिसमें लाखों का सामान था) को सीसीटीवी के माध्यम से ई-रिक्शा चालक को ढूँढ़कर सकुशल कराया वापस ।

दिनांक 30/4/23 को कोमल सिंह पुत्र राजाराम नि0 मोमदीपुर थाना नारखी फ़िरोज़ाबाद अपनी पत्नी श्रीमती ज्योति के साथ अपनी ससुराल फर्रूखाबाद से ट्रेन द्वारा फ़िरोज़ाबाद रेलवे स्टेशन आये वहाँ से ई रिक्सा द्वारा ककरुकोठी चौराहा पर उतरे और जल्दबाजी मैं ज्योति का पर्स ई रिक्सा मैं छूट गया जिसमें ज्वेलरी का समान था । काफी देर बाद इनको अपने पर्स की याद आयी तो इनके द्वारा चौकी ककरऊ कोठी पहुँचकर अपनी समस्या के बारे में अवगत कराया गया जिसमें चौकी प्रभारी मनोज पौनिया व hc 722 अजीत सिंह ,hc 670 मोहन श्याम द्वारा तत्काल समस्या को गम्भीरता से लेते हुए सीसीटीवी कैमरों की मदद से e रिक्सा चालक को तलाश कर पर्स मय ज्वेलरी 2 चेन ,एक जोड़ी टॉप्स , 2 जोड़ी पायल ,एक ओम ,एक बच्चे का गले का हाय लिखा लॉकेट ,एक सैमसंग फोन कीपैड को सकुशल वापस दिलाया गया । अपना पर्स मय पुरा सामान पाकर परिवारीजनों द्वारा पुलिस की त्वरित कार्यवाही के लिए धन्यवाद व्यक्त करते हुए आभार प्रकट किया गया ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार