थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा ई रिक्शा में भूले पर्स (जिसमें लाखों का सामान था) को सीसीटीवी के माध्यम से ई-रिक्शा चालक को ढूँढ़कर सकुशल कराया वापस ।

दिनांक 30/4/23 को कोमल सिंह पुत्र राजाराम नि0 मोमदीपुर थाना नारखी फ़िरोज़ाबाद अपनी पत्नी श्रीमती ज्योति के साथ अपनी ससुराल फर्रूखाबाद से ट्रेन द्वारा फ़िरोज़ाबाद रेलवे स्टेशन आये वहाँ से ई रिक्सा द्वारा ककरुकोठी चौराहा पर उतरे और जल्दबाजी मैं ज्योति का पर्स ई रिक्सा मैं छूट गया जिसमें ज्वेलरी का समान था । काफी देर बाद इनको अपने पर्स की याद आयी तो इनके द्वारा चौकी ककरऊ कोठी पहुँचकर अपनी समस्या के बारे में अवगत कराया गया जिसमें चौकी प्रभारी मनोज पौनिया व hc 722 अजीत सिंह ,hc 670 मोहन श्याम द्वारा तत्काल समस्या को गम्भीरता से लेते हुए सीसीटीवी कैमरों की मदद से e रिक्सा चालक को तलाश कर पर्स मय ज्वेलरी 2 चेन ,एक जोड़ी टॉप्स , 2 जोड़ी पायल ,एक ओम ,एक बच्चे का गले का हाय लिखा लॉकेट ,एक सैमसंग फोन कीपैड को सकुशल वापस दिलाया गया । अपना पर्स मय पुरा सामान पाकर परिवारीजनों द्वारा पुलिस की त्वरित कार्यवाही के लिए धन्यवाद व्यक्त करते हुए आभार प्रकट किया गया ।

About Author

Join us Our Social Media