थाना रसूलपुर पुलिस टीम द्वारा चोरी किए गए सामान सहित किया गिरफ्तार ।

श्री आशीष तिवारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद फिरोजाबाद महोदय द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने व अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, श्री सर्वेश कुमार मिश्र, पुलिस अधीक्षक नगर जनपद फिरोजाबाद के कुशल निर्देशन व श्री कमलेश सिंह , क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में थाना रसूलपुर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान दिनाँक-1/5/23 को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त के मस्कन कुंजपुरा रोड शंकर कालोनी सिरसागंज से अभियुक्त राहुल गोस्वामी पुत्र ईश्वर दयाल गोस्वामी निवासी कुंजपुरा रोड शंकर कालोनी कस्बा थाना सिरसागंज जिला फिरोजाबाद को एक अदद मूसली पाक,7 अदद सारबाद बटी,01 अदद दृव्य दृष्या मृत वटी एक्ट्रा पावर ,एक अदद तुलसी धनवटी,एक अदद वाकुंती चूर्ण ,एक अदद पैकिट अश्वगन्धा सम्बन्धित मु0अ0सं0-254 धारा 380 भादवि के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त राहुल गोस्वामी को मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है ।

पूछताछ के क्रम में अभियुक्त राहुल बताया कि साहब यह दवाईया मैने पंतजली के य़शबाबा एजेन्सी पतंजली आसफाबाद फिरोजाबाद सं0 वर्ष 2022 मे 2,3 बार मे चोरी की थी मै सीताराम शर्मा का माल लेने के लिए पतंजली एजेन्सी आशफाबाद से लेने आता था उसी समय चोरी करके दवाईया ले गया था मैने उसमे से ज्यादातर दवाइयो के अनजान व्यक्तियो को बेच दिया था तथा कुछ सामान को खुद मैने घर पर इस्तेमाल कर लिया है जो दवाईयाँ व सामान बेचा था उनके जो पैसा मुझे मिले थे उनको मैने अपने खाने पीने व शौक में खर्च कर लिया था उन्ही चोरी की दवाईयो मे से यह दवाईयाँ है इनकी मियांद खत्म हो गई थी जिनको मैं फेकने जा रहा था कि आपने मुझे पकड लिया ।

गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक, समयः-
सिरसागंज जिला फिरोजाबाद दिनांक 1/5/23 समय 8.05 सुबह
बरामदगी का विवरण–
एक अदद मूसली पाक,7 अदद सारबाद बटी,01 अदद दृव्य दृष्या मृत वटी एक्ट्रा पावर ,एक अदद तुलसी धनवटी,एक अदद वाकुंती चूर्ण ,एक अदद पैकिट
नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण –
राहुल गोस्वामी पुत्र ईश्वर दयाल गोस्वामी निवासी कुंजपुरा रोड शंकर कालोनी कस्बा थाना सिरसागंज जिला फिरोजाबाद
आपराधिक इतिहास–
1. मु0अ0सं0—254/22 धारा -380/411 भादवि थाना रसूलपुर जिला फिरोजाबाद

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
1. निरीक्षक अपराध श्री रूपनरायण गौतम थाना रसूलपुर जिला फिरोजाबाद
2. का0 344 मुकुल शर्मा थाना रसूलपुर जिला फिरोजाबाद
3. का0 रामगोपाल थाना रसूलपुर जिला फिरोजाबाद

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार