फिरोजाबाद। हिरन गांव रेलवे स्टेशन के समीप नवनिर्मित जैन मंदिर में रविवार को 1008 भगवान महावीर स्वामी की साढ़े पांच फुट पद्मासन प्रतिमा 31 फुट ऊंची बेदी पर स्थापित की गई। वहीं 1008 भगवान महावीर स्वामी का ज्ञान कल्याणक समारोह मनाया गया।
रविवार को मर्सल गंज गौरव आचार्य सौभाग्य सागर महाराज के आर्शीवाद से सकल दिगंबर जैन समाज की उपस्थिति में भगवान महावीर स्वामी की पद्मासन प्रतिमा विराजित की गई। पंडित मुकेश शास्त्री द्वारा विधि विधान से भगवान महावीर स्वामी का ज्ञान कल्याणक महोत्सव मनाया गया। नवीन बेदी की शुद्धि एवं प्रतिमा को विराजमान करने का सौभाग्य अनिल कुमार जैन दिल्ली वालो को प्राप्त हुआ। दीप प्रज्वलन संजीव कुमार जैन बरहन वाले, अनूप कुमार जैन एवं राजेंद्र कुमार जैन आगरा द्वारा किया गया। ध्वजारोहण महावीर प्रसाद जैन मुन्ना बाबू, अजय कुमार जैन एडवोकेट, ने किया। इससे पूर्व महावीर स्वामी की प्रतिमा छदामी लाल जैन मंदिर से एक भव्य रथ में साथ विराजमान करके राजा के ताल के रास्ते होते हुए हिरन गांव पहुंची। मार्ग में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। राजा का ताल जैन मंदिर स्थित अतिशय क्षेत्र पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर के पदाधिकारियों ने रथ की भव्य अगवानी की। तथा पुष्प वर्षा कर के उनका स्वागत किया। इस दौरान राजेश कुमार जैन, अमित कुमार जैन, हनी जैन, अनिल बाबू जैन, राजेंद्र कुमार जैन, संभव जैन, गौरव जैन, राकेश कुमार जैन, सोनू जैन, नितिन जैन, लकी जैन, विनोद कुमारी जैन, क्षमा जैन, रानी जैन, रजनी देवी जैन, नीरू जैन, डॉ वीके जैन, सोनू जैन, आशीष जैन, मोहित गर्ग, सुदीप जैन आदि लोग रहे।

About Author

Join us Our Social Media