यातायात पुलिस जनपद फिरोजाबाद अपडेट दिनांक 30-04-2023 जनपद फिरोजाबाद । 📌📌

🔖👉 यातायात पुलिस जनपद फिरोजाबाद द्वारा सीयूजी नम्बर 9528029665 जारी किया गया है जिस पर आप यातायात सम्बन्धी शिकायत / सुझाव दर्ज करा सकते हैं ।

🔖👉 अगर आपको यातायात सम्बन्धी कोई समस्या है तो कृपया फिरोजाबाद यातायात पुलिस का 9528029665 नम्बर डायल / व्हाट्सएप करें । समयबद्ध शिकायत का किया जाएगा निस्तारण ।

🔖👉 आमजन को ट्रैफिक जाम / चालान के बारे में जानकारी एवं अन्य यातायात सम्बन्धी सूचनाओं की मिलेगी अहम जानकारी ।

आप सभी जनपदवासियों को सूचित किया जाता है कि जनपद में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने एवं यातायात को सुगम एवं सुचारू बनाने तथा आमजनमानस से यातायात सम्बन्धी समस्या / सुझाव / शिकायतों को आदान-प्रदान हेतु यातायात पुलिस जनपद फिरोजाबाद द्वारा सीयूजी नम्बर 9528029665 जारी किया गया है । जिस पर आप यातायात सम्बन्धी / जाम सम्बन्धी सूचना / शिकायत दर्ज करा सकते हैं ।

साथ ही यातायात निदेशालय के राज्य यातायात नियंत्रण कक्ष का टोल फ्री नम्बर 18001801490, लैण्डलाइन नम्बर 0522-2390468, 0522-2724054 एवं व्हाट्सएप नम्बर 7839854683, 945402555 जारी किए हैं जिस पर आमजन यातायात सम्बन्धी किसी भी प्रकार की शिकायत / सुझाव से अवगत करा सकते हैं ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh