आगरा-फिरोजाबाद एमएलसी ने भाजपा प्रत्याशी का समर्थन करने की अपील
फिरोजाबाद। शनिवार को शिवहरे समाज की एक बैठक एक रेस्टोरेंट में आयोजित की गई। बैठक मे मुख्य अतिथि आगरा-फिरोजाबाद एमएलसी विजय शिवहरे एवं पूर्व नगर पालिका सिरसागंज ने शिरक्त की।
शनिवार को शिवम रेस्टोरेंट में आगरा-फिरोजाबाद एमएलसी विजय शिवहरे ने शिवहरे समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कि एक निर्दलीय प्रत्याशी समाज के लोगों को भ्रमित करने का काम कर रही है। लेकिन समाज के लोग भ्रमित होने वाले नही है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रत्याशी के बहकावे में न आकर चार मई को मतदान कर भाजपा प्रत्याशी के जिताने की अपील की। वहीं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सोनी शिवहरे ने कहा कि अंतिम समय में मेरी जगह किसी ओर को टिकिट मिल गई, लेकिन मेरा मोबाइल नम्बर पड़ा था। यह भाग्य की बात है। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की अपील की। बैठक में आगरा-फिरोजाबाद के एमएलसी प्रतिनिधि सौरभ गुप्ता, सुगम शिवहरे, भाजपा मेयर प्रत्याशी पति सुरेन्द्र राठौर के अलावा शिवहरे समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh