पीडी जैन इंटर कॉलेज के मैदान पर संचालित फिरोजाबाद क्रिकेट एकेडमी के क्रिकेट कोच मिथुन उपाध्याय बताया नवदीप शाक्य का चयन उत्तर प्रदेश U 14 क्रिकेट टीम में चयन हुआ है नवदीप शाक्य मिडिल ऑडर बैटर और राइट आर्म लेग स्पिनर है नवदीप के पिताजी राजेश कुमार नगर निगम जल कल विभाग में स्टोर कीपर है उनके चयन पर परिवार और पड़ोसी सभी खुश है उनके चयन पर सभी एकेडमी के खिलाड़ियों में खुशी है इससे पूर्व भावना राठौर उत्तर प्रदेश की महिला टीम में खेल रही है
About Author
Post Views: 224