सराहनीय कार्य थाना टूण्डला दिनांक 29-04-23 जनपद फिरोजाबाद ।

थाना टूण्डला पुलिस टीम ने दिनांक 27.04.2023 को ग्राम हजरतपुर के पास में हुई अपहरण की घटना किया खुलासा करते हुए 02 बाल अपचारी सहित 07 अभियुक्त गिरफ्तार कब्जे से 01 अदद नाजायज तंमचा 315 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, घटना मे प्रयुक्त टैम्पो व अपर्हत का स्कूली बैग ,कार्ड ,रैन्जर ,कमीज आदि बरामद ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे आपरेशन चक्रव्यूह के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर फिरोजाबाद के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी टूण्डला के पर्यवेक्षण में थाना टूण्डला पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र मे ग्राम हजरतपुर के पास दिनाकं 27.04.2023 को सुबह समय करीब 07.00 बजे हुए नाबालिग बच्चे के अपहरण की घटना के सम्बन्ध मे आज दिनांक 29.04.2023 को सुबह समय 03.25 बजे पर कुल 05 अभियुक्तगणो 1. रामू पुत्र रामनरेश निवासी शक्ति नगर आसफाबाद थाना रसूलपुर जिला फिरोजाबाद जाति नाई उम्र करीब 25 वर्ष 2. विष्णु पुत्र राजकुमार निवासी ओमनगर आसफाबाद थाना रसूलपुर जिला फिरोजाबाद जाति बघेल उम्र करीब 21 वर्ष 3. अमन पुत्र विनोद निवासी ओमनगर आसफाबाद थाना रसूलपुर जिला फिरोजाबाद जाति नाई उम्र करीब 20 वर्ष 4. सनी पुत्र तेजपाल निवासी दुर्गामन्दिर वाली गली आसफाबाद थाना रसूलपुर जिला फिरोजाबाद जाति कुश्वाह उम्र 18 वर्ष 5. जौली पुत्र जयकिशोर निवासी मठमन्दिरवाली गली आसफाबाद थाना रसूलपुर जिला फिरोजाबाद व 02 बाल अपचारी को किया गया गिरफ्तार । गिरफ्तार अभियुक्तगण की निशादेही पर अपर्हत का स्कूली बैग ,कार्ड ,रैन्जर साईकिल,कमीज आदि सामान बरामद । अभियुक्तगण के कब्जे से नाजायज तंमचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस व घटना मे प्रयुक्त एक अदद टैम्पू बरामद किया गया । अभियुक्तगण के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है । उपरोक्त घटना के सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0स0 326/2023 धारा 364/328/120 बी भादवि पंजीकृत है ।

घटना का संक्षिप्त विवरण —-
यह घटना दिनांक 27.04.2023 की है जहाँ पर मुकदमा वादी का नाबालिग पुत्र रोजाना की तरह स्कूल के लिये पढने जा रहा था जहाँ पर अभियुक्तगण के द्वारा मुकदमा वादी के पुत्र का अपहरण कर लिया गया था तथा जिसके सम्बन्ध मे मुकदमा वादी के द्वारा थाना हाजा पर मु0अ0स0 326/2023 धारा 364/328/120बी भादवि पंजीकृत कराया गया था उक्त घटना के अनावरण हेतु तत्काल प्रभाव से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा संज्ञान लेते हुए स्पेशल टीम का गठन किया गया जहाँ पर आज पुलिस टीम के द्वारा अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया जिनकी निशादेही पर अपर्हत की कमीज व स्कूल बैग व रैन्जर साइकिल व स्कूल का कार्ड आदि सामान बरामद हुआ है। तथा अभियुक्तगण के कब्जे से नाजायज असलाह व घटना मे प्रयुक्त एक टैम्पू नम्बर यूपी 83 सीटी 8553 को बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है।

गिरफ्तार का दिनांक व समय व स्थान —- दिनांक 29.04.2023 समय 03.25 एएम बजे स्थान गढी छत्रपति मार्ग पर खाली पडे एक खण्डर थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद।

विवरण पूछताछ –
गिरफ्तार अभियुक्तगण ने पूछताछ पर बताया कि उनके द्वारा ड्रीम इलेवन पर लगातार टीम बनायी जा रही थी जिसमे वह लगातार पैसा हार गये थे जिससे आसपास के लोगो का कर्जा हो गया था जहा पर बाल अपचारी के द्वारा अपने सहअभियुक्तों के साथ एक सडयन्त्र बनाकर के अपने साथ पडने वाले मुकदमा वादी के पुत्र का अपहरण कर लिया गया था । तथा बेहोश करने के लिये अपर्हत के नशीले इन्जेक्शन दिये थे ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण–
1. रामू पुत्र रामनरेश निवासी शक्ति नगर आसफाबाद थाना रसूलपुर जिला फिरोजाबाद उम्र करीब 25 वर्ष
2. विष्णु पुत्र राजकुमार निवासी ओमनगर आसफाबाद थाना रसूलपुर जिला फिरोजाबाद उम्र करीब 21 वर्ष
3. अमन पुत्र विनोद निवासी ओमनगर आसफाबाद थाना रसूलपुर जिला फिरोजाबाद उम्र करीब 20 वर्ष
4. सनी पुत्र तेजपाल निवासी दुर्गामन्दिर वाली गली आसफाबाद थाना रसूलपुर जिला फिरोजाबाद उम्र 18 वर्ष ।
5. जौली पुत्र जयकिशोर निवासी मठमन्दिरवाली गली आसफाबाद थाना रसूलपुर जिला फिरोजाबाद उम्र 19 वर्ष ।
पंजीकृत अभियोग –
1.मु0अ0स0 326/2023 धारा 364/328/120बी भादवि थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।
2.मु0अ0स0 3308/2023 धारा 3/25 ए एक्ट थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1.प्र0नि0 श्री प्रदीप कुमार थाना टूण्डला फिरोजाबाद
2. उ0नि0 श्री सुधीर कुमार थाना टूण्डला फि0बाद।
3.उ0नि0 योगेश कुमार नागर थाना टूण्डला फि0बाद ।
4.हैका0 737 राजकुमार थाना टूण्डला जिला फि0बाद ।
5.हैका0 346 दिलीप कुमार थाना टूण्डला जिला फि0बाद ।
6.का0123 भूपेन्द्रसिह थाना टूण्डला जिला फि0बाद ।
7.का0 761 राजेन्द्रसिह थाना टूण्डला जिला फि0बाद ।
8.का0 401 लक्ष्मण सिह थाना टूण्डला जिला फि0बाद ।
9.का01289 कपिल जादौन थाना टूण्डला जिला फि0बाद ।
10.का0 402 रवि कुमार थाना टूण्डला जिला फि0बाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh