वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा औचक निरीक्षण थाना टूण्डला, उत्तर एवं थाना मक्खनपुर 📌📌

🔖♦️आगामी निकाय चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जनपद पुलिस द्वारा की जा रही तैयारियों के मद्देनजर दिनांक 29-04-2023 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा थाना टूण्डला, थाना उत्तर एवं थाना मक्खनपुर का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें समस्त थाना प्रभारियों को निम्नलिखित दिशा निर्देश दिए गए ।

👉 1-महोदय द्वारा चुनाव रजिस्टर को चैक कर चुनाव सम्बन्धी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।

👉 2-समस्त बूथों का भौतिक निरीक्षण कर उनमें पायी गयी कमियों को समयबद्ध दूर करने हेतु निर्देशित किया गया ।

👉 3-समस्त थाना प्रभारियों को निरोधात्मक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया ।

👉 4-अवैध शस्त्र / शराब के विरूद्ध जनपद में चलाए जा रहे अभियान की थानावार समीक्षा की गयी जिसमें अवैध शस्त्र एवं अवैध शराब के तस्करों के विरूद्ध कडी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया ।

👉 5-अवैध मादक तस्करों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान में भी तस्करों के विरूद्ध कडी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया ।

👉 6-आदतन अपराधियों के विरूद्ध हिस्ट्रशीट ओपन करते हुए उन पर कडी निगरानी रखी जाए ।

👉 7-जिलाबदर एवं इनामियाँ अपराधियों पर निगरानी रखी जाए ।

👉 8-निकाय चुनाव के दृष्टिगत लाइसेंस धारकों के असलहों को समयबद्ध जमा कराया जाए ।

👉 9-जनपद में सीसीटीवी कैमरा लगवाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिए गए लक्ष्य के सापेक्ष सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएँ ।

👉 10-निकाय चुनाव में गडबड़ी करने वालों को चिह्नित किया जाए एवं उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाए ।

👉 11-अन्य जनपद से लगने वाली सीमाओं पर बैरियर लगाकर नियमित चैकिंग की जाए ।

👉 12-जनपद में संदिग्ध आने जाने वाले वाहन / व्यक्तियों को चैक किया जाए ।

👉 13-आचार संहित का पूर्णतः पालन कराया जाए ।

👉 14-सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (व्हाट्सएप, ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम, यू-ट्यूब, कू आदि) पर किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जाए ।

👉 15-सी प्लान के तहत बीट आरक्षी द्वारा अपनी-2 बीट के ग्रामों में सम्भ्रांत व्यक्तियों के पास कॉल कर ग्राम के बारे में जाना जाए । अगर कोई किसी भी प्रकार के अपराध में संलिप्त है तो उसके विरूद्ध समयबद्ध कार्यवाही की जाए ।

👉 16-बीट सूचना को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से बीट आरक्षी द्वारा अपनी-2 बीट बीट क्षेत्रान्तर्गत पडने वाले ग्रामों में छोटी से छोटी घटना में बीट अंकित करायी जाए ।

👉 17- जनपद पुलिस जनपद में निष्पक्ष एवं सकुशल चुनाव कराने के लिए कटिबद्ध है ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh