थाना जसराना पुलिस द्वारा मा0 न्यायालय के आदेशानुसार किये जा रहे माल निस्तारण के क्रम में सक्षम अधिकारीगणों की उपस्थिति में जसराना के कुल 18 मुकदमों से सम्बन्धित मालों का किया गया निस्तारण ।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा चलाये जा रहे माल निस्तारण के अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में विशेष/न्यायालय (एन.डी.पी.एस) एक्ट अपर सत्र न्यायाधीश एफ.टी.सी.कोर्ट सं0 01 फिरोजाबाद द्वारा दिये गये आदेश के क्रम मे थाना जसराना के माल खाने से कुल 18 अभियोगों के मालों को बाहर निकालकर पुलिस उपाधीक्षक जसराना एवं उपजिलाधिकारी महोदय जसराना फिरोजाबाद व नामित नायब तहसीलदार तहसील जसराना फिरोजाबाद एवं थानाध्यक्ष के समक्ष गड्डा खोदकर आग जलाते हुए सभी 18 मालों का विधिक निस्तारण किया गया है ।
About Author
Post Views: 212