फ़िरोज़ाबाद के थाना खेरगढ़ के गांव नगला हरीसिंह के समीप बाइक असतुलित होकर फिसली हादसे में बाइक सवार दो लोग हुए घायल, इलाज के लिए अस्पताल में कराया भर्ती
वीओ -मामला है नगला हरी सिंह के समीप का, शुक्रबार की देरशाम करीव साढ़े 6 बजे बाइक सवार दो लोग सडक दुर्घटना का शिकार हो गए, हादसे में बाइक सवार हिरदेश ओर उसका साथी गंभीर रूप से घायल हुआ है, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंश की मदत से अस्पताल में कराया भर्ती, बाइक सवार दोनों लोग सोमई के निवासी बताये जा रहे है
About Author
Post Views: 251