थाना फरिहा पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त को 150 लीटर कच्ची शराब एवं अवैध शराब बनाने के उपकरणों सहित किया गिरफ्तार ।

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण फिरोजाबाद के पर्यवेक्षण क्षेत्राधिकारी जसराना फिरोजाबाद के कुशल नेतृत्व में थाना फरिहा पुलिस टीम द्वारा एनवीडब्लू/वांछित/सदिग्ध अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 27.04.23 को थाना फरिहा पुलिस टीम द्वारा ग्राम अगौधा थाना फरिहा जनपद फिरोजाबाद से अभियुक्त अंशुल उर्फ लालू पुत्र सतीशचन्द्र निवासी ग्राम अगौधा थाना फऱिहा जनपद फिरोजाबाद को मसकन से मय शराव वनाने वाले उपकरण के साथ किया गया गिरफ्तार जिसके धारा पर मु0अ0स0 99/23 धारा 60(2)/62 उ0प्र0 उत्पाद शुल्क आवकारी अधि0 पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण –
1. अंशुल उर्फ लालू पुत्र सतीशचन्द्र निवासी ग्राम अगौधा थाना फऱिहा जनपद फिरोजाबाद
अभियुक्त से वरामद उपकरण का विवरण-
1. 150 लीटर नाजायज कच्ची शराब जो प्लास्टिक की 03 कैनो में भरी है
2. एक अदद टीन
3. एक अदद भगौना जस्ता का
4. व एक अदद कटोरा स्टील
5. एक अदद थाली स्टील
6. एक मग्घा प्लाटिक
7. एक कीप प्लास्टिक
8. एक छोटा गैस सलेण्डर
9. एक गैस चूला

अभि0 अंशुल का आपराधिक इतिहास —-
1. मु0अ0स0 99/23 धारा 60(2)/62 उ0प्र0 उत्पाद शुल्क आवकारी अधि0 थाना फरिहा
2. मु0अ0स0 69/2018 धारा 23/325/504/506 भादावि थाना फरिहा
3. मु0अ0स0 88/2017 धारा 323/504/506 भादावि व 3(1) एससी/एसटी अधि0 थाना फरिहा
4. मु0अ0स0 93/18 धारा 13 जी एक्ट अधि0 थाना फरिहा फिरोजाबाद
5. मु0अ0स0 108/2020 धारा 323/452/504/506 भादावि थाना फरिहा

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. थानाध्यक्ष श्री शिवभान सिंह राजावत थाना फरिहा जनपद फिरोजाबाद
2. व0उ0नि0 श्री रनवीर सिंह थाना फरिहा जनपद फिरोजाबाद ।
2.है0का0 638 संजीव कुमार थाना फरिहा जनपद फिरोजाबाद ।
3.का0 971 वैभव कुमार थाना फरिहा जनपद फिरोजाबाद ।
4. का0 430 रहमान अली थाना फरिहा फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh