फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल महानगर द्वारा कोटला रोड स्थित विनायक काम्प्लेक्स पर भाजपा की मेयर प्रत्याशी कामिनी राठौर का स्वागत कर समर्थन किया।
मंगलवार को व्यापार मंडल के प्रांतीय उपाध्यक्ष कैलाश उपाध्याय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास का नारा देते हुए व्यापारियों को पूर्ण रूप से सहयोग देती है और व्यापारी उससे अपेक्षा भी बहुत रखता है। प्रांतीय मंत्री मदनलाल वर्मा ने कहा की व्यापारी को हमेशा से भारतीय जनता पार्टी का वोटर और सपोर्टर कहा जाता है। महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा ने सभी व्यापारियों की सहमति पर नगर निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का समर्थन करने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन रामबाबू झा ने किया। बैठक में भाजयुमो महानगर अध्यक्ष अंकित तिवारी, व्यापार मंडल के हरिशंकर अग्रवाल, रमाशंकर यादव दादा, दिनेश यादव, चंचल गोयल, हरिशंकर अग्रवाल, दीक्षा अग्रवाल, भानु उपाध्याय, अर्जुन उपाध्याय, विवेक कौशल, मनोज कटारिया, अनीश खान, सोनू मिश्रा, अभिषेक उपाध्याय, अजय शिवहरे, कुलदीप बाजपेयी त्र, अभिषेक जैन, मनोहर लाल अग्रवाल, मूलचंद राठौर आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार