फिरोजाबाद। मंगलवार को यूपी बोर्ड का हाईस्कूल एवं इंटर का परीक्षा परिणाम घोषित हो गया है। हाईस्कूल में एस.आर.के. इंटर कॉलेज के छात्र नवीन कुमार ने जिला टॉप कर शहर का नाम रोशन किया है।
मंगलवार को जैसे ही यूपी बोर्ड के हाईस्कूल एवं इंटर का परीक्षा परिणाम इंटरनेट पर डाउनलोड वैसे ही छात्र-छात्राओं की धड़कनें तेज हो गई। छात्र-छात्राऐं अपने परीक्षा परिणाम को मोबाइल पर देखने लगे। जैसे ही उनका परीक्षा परिणाम सामने आया, तो वह खुशी से उछल पड़े। अपना परीक्षा परिणाम अपने मुताबिक देख छात्र एक दूसरे के बधाई देते दिखाई दिए। वहीं ब्रजराज सिंह इंटर कॉलेज, गौरी शंकर इंटर कॉलेज एवं हेम कॉन्वेंट स्कूल में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के छात्रों ने स्कूल पहुंचकर खुशी का इजहार अलग ही अंदाज में किया। छात्राओं ने विक्ट्री बनाकर व उछलकर खुशी जताई। वहीं शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बच्चों को मिठाई खिलाकर बधाई दी।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार