थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भण्डाफोड़ करते हुए एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार कब्जे से 05 अदद तमंचे ( 04 अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद तमंचा 12 बोर), मय 04 जिन्दा कारतूस 315 बोर , 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर तथा अवैध शस्त्र बनाने के भारी मात्रा में उपकरण बरामद ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री आशीष तिवारी द्वारा आगामी नगर निकाय निर्वाचन 2023 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जनपद में अवैध शस्त्र, अवैध शराब व अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के कुशल नेतृत्व में थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर दिनांक 24.04.2023 को अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भण्डाफोड़ करते हुए जंगल ग्राम नगला कन्ही से एक अभियुक्त को 04 अदद तमंचा 315 बोर, एक अदद तमंचा 12 बोर, 04 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर , 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर एवं भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरणों सहित गिरफ्तार किया गया है । बरामदगी एवं गिरफ्तारी के आधार पर थाना शिकोहाबाद पर मु0अ0सं0 301/2023 धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगणः-
सन्तोष पुत्र सुबेदार निवासी ग्राम सलेमपुर थाना मक्खनपुर जिला फिरोजाबाद

आपराधिक इतिहास अभियुक्त चन्द्रकान्त उर्फ बिल्ला–
1. मु0अ0सं0 333/2016 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट थाना जसराना जिला फिरोजाबाद
2. मु0अ0सं0 220/18 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना नसीरपुर जिला फिरोजाबाद
3. मु0अ0सं0 301/2023 धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद

बरामदगी का विवरण–
1. 04 अदद तमंचा 315 बोर नाजायज
2. एक अदद तमंचा 12 बोर नाजायज
3. 04 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
4. 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर
5. 05 अदद नाल लोहा 12 बोर तमंचा
6. 06 अदद चाप लकडी की
7. 08 अदद नाल लोहा 315 बोर तमंचा
8. 02 अदद तमंचा 315 बोर का खुली दशा पूर्ण तैयार शुदा सामान
9. एक अदद इलैक्ट्रोनिक ड्रील मशीन
10. एक अदद पाइप रिन्च
11. दो अदद हथौडी मय बैंटा के
12. एक अदद छैनी लोहा
13. एक अदद लोहा काटने की आरी मय ब्लैड
14. दो अदद लोहा काटने की आरी के ब्लैड
15. दो अदद प्लास
16. एक अदद पेचकस
17. छः अदद स्प्रिंग तमंचा में लगाने वाली
18. एक अदद हैमर लोहा
19. तीन अदद छोटी लोहा काटने की आरी मय ब्लैड
20. 38 अदद स्क्रू तमंचा की बाडी में लगने वाले
21. एक अदद रैती उपकरण घीसने के लिये
22. दो अदद तिकोनिया रैती
23. कोयला करीब 03 कि0ग्रा0
24. एक अदद कोयला धोखनी मशीन
25. एक चार्जिग टोर्च
26. एक लोहे की प्लेट
27. दो अदद लोहा की सुम्मी
28. एक अदद डाई मशीन
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–
1. प्रभारी निरीक्षक हरवेन्द्र मिश्रा थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद
2. व0उ0नि0 श्री तेजवीर सिंह थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद
3. उ0नि0 श्री अशेष कुमार चौकी प्रभारी आगरा गेट थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद
4. उ0नि0 श्री अनिल कुमार चौकी प्रभारी खेडा थाना शिकोहाबाद
5. उ0नि0 श्री अंकित मलिक चौकी प्रभारी माधौगंज थाना शिकोहाबाद
6. का0 73 भूरी सिंह थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद
7. का0 1249 शिवशंकर थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार