थाना टूण्डला पुलिस टीम द्वारा फरार चल रहे दो अपराधियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल ।

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद मुकदमों मे फरार अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक नगर फिरोजाबाद के कुशल निर्देशन एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी टूण्डला महोदय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक टूण्डला श्री प्रदीप कुमार व उ0नि0 जितेन्द्र कुमार मय हमराहीगणो के द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 21.04.2023 को ग्राम बन्ना थाना टूण्डला मे रविकान्त पुत्र सुरेश चन्द्र निवासी ग्राम बन्ना थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद के द्वारा की गयी आत्महत्या मे दुष्प्रेरण व उकसाने नामित/ फरार अभियुक्तगण 1. सुरेश उर्फ पप्पू पुत्र भगवान सिह 2. श्रीमती कश्मीरी देवी पत्नी सुरेश चन्द्र निवासीगण ग्राम बन्ना थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद को आज दिनांक 25.04.2023 को मकान प्रतिवादी ग्राम बन्ना से समय करीब सुबह 08.45 बजे पर किया गया गिरफ्तार । उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना हाजा पर अ0सं0-291/23 धारा 306 भादवि थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद पंजीकृत है। अभियुक्तगण के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है।

घटना का संक्षिप्त विवरण —-
घटना ग्राम बन्ना की है। जिसमे मुकदमा वादीया के पति रविकान्त पुत्र सुरेश चन्द्र निवासी ग्राम बन्ना थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद को अभियुक्तगणओ के द्वारा लगातार परेशान किया जा रहा था जिससे छुब्द होकर मुकदमा वादिया के पति रविकान्त के द्वारा दिनांक 21.04.2023 को सुबह समय करीब 08.00 बजे गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी जिसके सम्बन्ध मे मुकदमा वादिया के द्वारा थाना हाजा पर अभियुक्तगणो के विरूद्ध मु0अ0सं0-291/23 धारा 306 भादवि पंजीकृत कराया गया था जिसमे गिरफ्तार अभियुक्तगण 1. सुरेश उर्फ पप्पू पुत्र भगवान सिह 2. श्रीमती कश्मीरी देवी पत्नी सुरेश चन्द्र निवासीगण ग्राम बन्ना थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद नामजद थे । जो घटना के बाद से फरार चल रहे थे जिन्हे आज मुखबिर की सूचना पर ग्राम बन्ना से समय 08.45 बजे पर थाना टूण्डला पुलिस टीम के द्वारा गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर जेल भेजा रहा है।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1. सुरेश उर्फ पप्पू पुत्र भगवान सिह निवासी ग्राम बन्ना थाना टूण्डला फिरोजाबाद उम्र करीब 54 वर्ष।
1. कश्मीरी देवी पत्नी सुरेश चन्द्र निवासी ग्राम बन्ना थाना टूण्डला फिरोजाबाद उम्र करीब 52 वर्ष।
पंजीकृत अभियोग –
1. मु0अ0सं0-291/23 धारा 306 भादवि थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1.प्र0नि0 श्री प्रदीप कुमार थाना टूण्डला फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 श्री जितेन्द्र कुमार चौ0प्र0 एफएच थाना टूण्डला फि0बाद।
3. का0 811दिनेश कुमार थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।
4. होमगार्ड 519 सोमनाथ थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।
5.म0का0 डौली थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार