थाना एका पुलिस द्वारा एक अदद अवैध तमंचा व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण फिरोजाबाद महोदय के सफल पर्यवेक्षण में एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी जसराना फिरोजाबाद महोदय के नेतृत्व में थाना एका पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान फरीदा मोड से गोशपुरा जाने वाले रास्ते से अभियुक्त सुवेन्द्र सिंह पुत्र महावीर सिंह निवासी लालगढी थाना एका जिला फिरोजाबाद को एक अदद अवैध तमंचा व 02 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ किया गया गिरफ्तार। अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्त–
सुवेन्द्र सिंह पुत्र महावीर सिंह निवासी लालगढी थाना एका जिला फिरोजाबाद

आपराधिक इतिहास अभियुक्त सुवेन्द्र सिंह–

गिरफ्तारी का स्थान व समय –
फरीदा मोड से गोशपुर जाने वाले रास्ते पर , फिरोजाबाद दिनांक 24.04.2023 समय 08.15 बजे
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1.थानाध्यक्ष अंजीश कुमार सिंह थाना एका, फिरोजाबाद
2.उ0नि0 श्री पुष्पेन्द्र कुमार सिंह थाना एका, फिरोजाबाद
3.का0 91 नीरज कुमार थाना एका, फिरोजाबाद
4.का0 1129 अमित तोमर थाना एका, फिरोजाबाद
5.का0 556 अभय डागर थाना एका, फिरोजाबाद

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh