थाना मक्खनपुर पुलिस टीम द्वारा एक शातिर अभियुक्त को मय 01 अदद देशी तमंचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर नाजायज के साथ किया गया गिरफ्तार ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के द्वारा जनपद में चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्ति वाहन व चैकिंग अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के पर्यवेक्षण में दौराने गस्त /चैकिगं जरिये मुखबिर खास सूचना मिली की एक व्यक्ति खैरगढ की तरफ से नयाबाईपास बिल्टीगढ अण्डर पास की तरफ आ रहा है । जिसके पास नाजायज असलाह व कारतूस हैं, जल्दी की जाये तो पकडा जा सकता है । मुखविर की बात पर विश्वास कर हम पुलिस वाले बिल्टीगढ अण्डर पास पर पहुँचे तो एक व्यक्ति खैरगढ की तरफ मक्खनपुर की ओर आता दिखाई दिया तथा मुखबिर द्वारा इशारा करके बताया कि सामने खैरगढ की तरफ से आ रहे व्यक्ति का पास नाजायज असलाह व कारतूस है मुखविर द्वारा बताये गये व्यक्ति को रोकने व टोकने पर पीछे मुडकर तेज कदमों से चलने लगा । पुलिस टीम द्वारा मौका दिये बगैर तेजी व फुर्ती से समय 08.20 बजे उस व्यक्ति को पकड लिया । पकडे हुए व्यक्ति से नाम पता पूछा तो अपना नाम राजेश उर्फ लालू पुत्र अतर सिहं निवासी नगला कलू थाना जसराना जिला फिरोजावाद बताया । पकडे गये व्यक्ति की जामातलाशी लेने पर उसके कब्जे से 01 अदद देशी तमंचा नाजायज 315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुये । बरामदगी एवं गिरफ्तारी के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 122/2023 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया । पूछताछ एवं आपराधिक इतिहास देखने पर ज्ञात हुआ कि अभियुक्त राजेश उर्फ लालू उपरोक्त एक शातिर चोर है तथा इसके विरुद्ध बिभिन्न जनपद एंव थानो मे चोरी के मुकदमे पंजीकृत हैं अतः अभियुक्त उपरोक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष समय से पेश किया जायेगा ।

नाम पता गिरफ्तार शुदा अभियुक्त –
1.राजेश उर्फ लालू पुत्र अतर सिहं निवासी नगला कलू थाना जसराना जिला फिरोजावाद उम्र करीव 36 वर्ष ।

बरामदगी विवरण –
1. 01 अदद देशी तमंचा नाजायज .315 व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद होना ।

अभियुक्त राजेश उर्फ लालू उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0स0 122/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मक्खनपुर जिला फिरोजावाद ।
2.मु0अ0स0 75/2019 धारा 41/12 CRPC व 411/414/420 भादवि थाना जसराना फिरोजावाद
3.मु0अ0स0 77/2019 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जसराना , फिरोजावाद ।
4.मु0अ0स0 510/2022 धारा 41/102 CRPC व 414/420/465 भादवि थाना टूण्डला , फिरोजावाद ।
5. मु0अ0स0 115/2018 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना टूण्डला , फिरोजावाद ।
6. मु0अ0स0 278/17 धारा 41/102 CRPC व 411/414 भादवि थाना औंछा जिला मैनपुरी
7.मु0अ0स0 00/2015 धारा 41/102 CRPC व 411/414 भादवि थाना कुरावली जिला मैनपुरी
8. मु0अ0स0 303/2015 धारा 3/26 आर्म्स एक्ट थाना कुरावली जिला मैनपुरी
9.मु0अ0स0 337/2015 धारा 379 भादवि थाना कुरावली जिला मैनपुरी
10.मु0अ0स0 445/2015 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना कुरावली जिला मैनपुरी
11. मु0अ0स0 1318/2017 धारा 379/411 भादवि थाना कोतवाली मैनपुरी , मैनपुरी

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री बैजनाथ सिंह थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद
2. उ0नि0 श्री अनिल कुमार थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद
3. का0 425 मनवीर सिहं तौमर थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद
4. का0 1482 सूरजवीर सिहं थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh