शादी वाले दिन दूल्हे की करतूस ने उसे पहुंचाया सलाखों के पीछे मामला है थाना रसूलपुर क्षेत्र के गुरुदेव नगर का, जहाँ पुलिस ने हिस्ट्री सीटर दूल्हे को रेप के मामले में गिरफ्तार कर जेल पंहुचा दिया है।

पुलिस हिरासत में जा रहा यह युवक जैकी उर्फ़ प्रशांत गुप्ता है,थाना रसूलपुर पुलिस ने रेप के मामले में शादी वाले दिन अरेस्ट किया है, आपको बता दें जैकी उर्फ़ प्रसंत गुप्ता पर करीव 10 आपराधिक केश है,पुलिस की माने तो 10 साल से शादी के नाम पर एक युवती का शारीरिक शोषण कर रहा था,और जब इतने समय के बाद उस युवती ने शादी की कही तो उसे धोखे में रख 21 अप्रैल को दूसरी लड़की से शादी करने के लिए बारात ले जाने की तैयारी कर रहा था,लेकिन जब यह बात उस युवती को पता लगी तो पीड़िता ने थाना रसूलपुर में मुकदमा दर्ज कराया तो थाना रसूलपुर पुलिस ने शादी वाले दिन ही हिस्ट्रीशीटर प्रशांत गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया जब उसकी क्राइम हिस्ट्री तलाशी गई तो उस पर 10 मुकदमे और पाएंगे पुलिस ने प्रशांत गुप्ता को जेल भेज दिया है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh