थाना टूण्डला पुलिस टीम के द्वारा घटना को अन्जाम देने से पूर्व 02 शातिर अभियुक्तो को मय नाजायज तंमचा कारतूस के साथ किया गया गिरफ्तार ।
 अभियुक्तगण के कब्जे से 02 अदद नाजायज तंमचा 315 बोर व 04 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा निकाय चुनाव के दृष्टिगत नाजायज असलाह रखने वाले अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक नगर फिरोजाबाद के कुशल निर्देशन एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी टूण्डला महोदय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार व उ0नि0 सुधीर कुमार व मय हमराहीगणो के द्वारा मुखबिर की सूचना पर 02 अभियुक्तगण 1 शिवम यादव पुत्र पोपसिह निवासी नगला विष्णु थाना लाइनपार जिला फिरोजाबाद उम्र करीब 24 वर्ष व 2. रामजी यादव पुत्र लाखन सिह निवासी नगला मोती थाना दक्षिण जिला फिरोजाबाद उम्र करीब 45 वर्ष को दिनांक 22.04.2023 को जरौली कट से चैंकिग के दौरान समय करीब 10.50 बजे पर गिरफ्तार किया गया ।अभियुक्तगण के कब्जे से 02 अदद तंमचा 315 बोर नाजायज व 04 अदद जिन्दा कारसूत 315 बोर नाजायज बरामद हुए अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।

घटना का संक्षिप्त विवरण —-
उ0नि0 सुधीर कुमार मय हमराह फोर्स के थाना हाजा से रवाना होकर थाना क्षेत्र में निकाय चुनाव के दृष्टिगत देखरेख शान्ति व्यवस्था व चैकिंग सदिग्ध ब्यक्ति वाहन मे जरौली कट पर मामूर थे जहा पर मुखबिर के द्वारा सूचना दी गयी दो ब्यक्ति जिन पर नाजायज असलाह है जो किसी घटना को अन्जाम देने की फिराक मे फिरोजाबाद की ओर से आ रहे है। मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण 1. शिवम यादव पुत्र पोपसिह निवासी नगला विष्णु थाना लाइनपार जिला फिरोजाबाद उम्र करीब 24 वर्ष व 2. रामजी यादव पुत्र लाखन सिह निवासी नगला मोती थाना दक्षिण जिला फिरोजाबाद उम्र करीब 45 वर्ष को दिनांक 22.04.2023 को जरौली कट से समय 10.50 बजे पर गिरफ्तार किया गया ।अभियुक्त के कब्जे से 02 अदद तंमचा 315 बोर नाजायज व 04 अदद कारसूत 315 बोर नाजायज बरामद हुए अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण
1. शिवम यादव पुत्र पोपसिह निवासी नगला विष्णु थाना लाइनपार जिला फिरोजाबाद उम्र करीब 24 वर्ष
2. रामजी यादव पुत्र लाखन सिह निवासी नगला मोती थाना दक्षिण जिला फिरोजाबाद उम्र करीब 45 वर्ष

आपराधिक इतिहास-
1. शिवम यादव पुत्र पोपसिह निवासी नगला विष्णु थाना लाइनपार जिला फिरोजाबाद उम्र करीब 24 वर्ष ।
1.मु0अ0स0 295/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।
2. रामजी यादव पुत्र लाखन सिह निवासी नगला मोती थाना दक्षिण जिला फिरोजाबाद उम्र करीब 45 वर्ष ।
1.मु0अ0स0 296/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।

गिरफ्तार करने वाले अधि0/कर्मचारीगण
1.प्र0नि0 श्री प्रदीप कुमार थाना टूण्डला फिरोजाबाद
2. उ0नि0 श्री सुधीर कुमार थाना टूण्डला फि0बाद।
3. का0 भूपेन्द्र सिह थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।
4.हैका0 माधव सिह थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।
5.हैका0 राजकुमार थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh