थाना सिरसागंज पुलिस द्वारा अवैध असलाह फैक्ट्री का भंडाफोड, भारी मात्रा में बने, अधबने असलाह व जिन्दा व खोखा कारतूसों तथा बनाने के विभिन्न उपकरणों के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार
अभि0 प्रमोद पूर्व में भी थाना जसराना से अवैध असलाह फैक्ट्री में जा चुका है जेल
पकडे गये अवैध असलाहों का आगामी निकाय चुनाव में हो सकता था प्रयोग
अभियुक्तगण के कब्जे से 06 चालू तमंचा (04 अदद 315 बोर व 02 अदद 12 बोर) व 05 अधबने तमंचा बरामद
अभि0गण के कब्जे से देशी रायफल के उपकरण भी बरामद
अभि0गण के कब्जे से 09 खोखा कारतूस 315 बोर, 01 खोखा कारतूस 12 बोर, एक खोखा कारतूस .32 बोर व 06 जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद
अभि0गण के कब्जे से भारी मात्रा में असलाह बनाने के उपकरण बरामद ।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा आगामी निकाय चुनाव के दृष्टिगत रखते हुए अवैध असलाह बनाने/बेचने वाले अपराधियों के विरुद्ध प्रचलित अभियान के अन्तर्गत श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण,फिरोजाबाद के निर्देशन में व श्रीमान क्षेत्राधिकारी सिरसागंज के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सिरसागंज व पुलिस बल के अथक प्रयास एवं सटीक पतारसी सुरागरसी द्वारा दिनांक 21.04.23 को चैकिंग दौरान गोपनीय सूचना के आधार पर थाना सिरसागंज की चौकी कठफोरी के अन्तर्गत ग्राम फक्करपुर दिहुली रोड के पास से समय करीब रात्रि 22.35 बजे अवैध असलाहों एवं बनाने के उपकरणों के साथ अभियुक्तगण 1-प्रमोद पुत्र विशुनपाल निवासी नगला मनी थाना जसराना जिला फिरोजाबाद उम्र 48 वर्ष 2-सुशील पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी नया बांस थाना खैरगढ जिला फिरोजाबाद उम्र करीब 35 वर्ष को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के कब्जे से भारी मात्रा में बने एवं अधबने तमंचा व बनाने के उपकरण बरामद हुए । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण उपरोक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0 276/23 धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
1-गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पताः-
1-प्रमोद पुत्र विशुनपाल निवासी नगला मनी थाना जसराना जिला फिरोजाबाद उम्र 48 वर्ष
2-सुशील पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी नया बांस थाना खैरगढ जिला फिरोजाबाद उम्र करीब 35 वर्ष
2-अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहासः—
1-अ0सं0 276/23 धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट थाना सिरसागंज
नोटः अभियुक्तगण के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।
3-अभियुक्तगण से बरामदगी का विवरणः
1- 04 अदद तमंचा 315 बोर
2- 02 अदद तमंचा 12 बोर
3- 05 अदद अधबने तमंचा
4- 20 नाल 12 बोर
5- 08 नाल 315 बोर
6- 02 बोल्ट रायफल
7- 09 अदद खोखा कारतूस 12 बोर
8- 01 खोखा कारतूस 32 बोर
9- 01 खोखा कारतूस 12 बोर
10- 06 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर
11- एक बडी व एक छोटी आरी
12- 05 आरी पत्ता छोटे बडे
13- 01 अदद रेती
14- 03 पीस लोहे चादर छोटी बडी
15- 02 टॉमी रिन्च
16- 02 सादा रिन्च
17- एक बसूली
18- एक वरमा सूराख करने वाला
19- 06 ट्रेगर
20- 01 हैमर
21- 02 अधबने हैमर
22- एक छोटी हथोडी
23- एक बडी छैनी
24- 04 सुम्मी छोटी बडी
25- 01 पिन्जर
26- 04 टॉमी छोटी बडी
27- एक प्लास
28- 16 स्प्रिंग छोटी बडी
29- 27 पेच छोटे बडे
30- 05 ढिमरी बोल्ट
31- एक ड्रिल मशील
32- एक बांका मशीन
33- एक कोयला धोकनी मशीन
34- 2 पीस छोटे बडे पाइप
35- एक प्लास्टिक की बोरी में कोयला करीब 02 कि0ग्रा0
36- एक चार्जिंग टार्च
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1-प्र0नि0 उदयवीर सिंह मलिक थाना सिरसागंज
2-उ0नि0 श्री जय सिंह चौ0प्र0 कठफोरी
3-हे0का0 553 विजय कुन्तल
4-कानि0 649 सारंग दागी
5-कानि0 1070 सौरभ कुमार
6-कानि0 418 राहुल गुप्ता
7-कानि0 216 अशोक कुमार
8-कानि0 286 अजीत सिंह
थाना सिरसागंज फिरोजाबाद