जिलाधिकारी महोदय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा जनपद के विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर ईद-उल-फितर के पर्व की दी गयी हार्दिक बधाई ।

जनपदीय पुलिस द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर ईद-उल-फितर पर्व की नमाज़ को कराया गया सकुशल सम्पन्न ।

✓नमाज अदा करने वाले बंधुओं को दी गई हार्दिक बधाई ।

आज दिनांक 22.04.223 को पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा ईद-उल-फितर पर्व के दृष्टिगत जनपद के समस्त धार्मिक स्थलों/मस्जिदों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नमाज सकुशल सम्पन्न करायी गई । सकुशल नमाज सम्पन्न होने के उपरान्त मुस्लिम धर्मगुरुओं व सम्भ्रान्त व्यक्तियों खासकर छोटे-छोटे बच्चों को ईद-उल-फितर त्यौहार की शुभकामनाएं दी गईं तथा त्यौहार को शान्तिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में भाईचारे के साथ मनाने का आह्वान किया गया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहने हेतु निर्देशित किया गया । जनपद के राजपत्रित अधिकारीगण के नेतृत्व में प्रत्येक थाना क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले धार्मिक स्थलों/मस्जिदों पर सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु दंगा नियन्त्रण उपकरणों सहित पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है । साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (व्हाट्सएप, ट्विटर, फेसबुक, इन्स्टाग्राम, यू-ट्यूब आदि) पर सोशल मीडिया एक्सपर्ट टीम द्वारा 24*7 घंटे सतत निगरानी की जा रही है । किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वाले के विरूद्ध कडी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh