आज ग्राम कोटला में हो रही भागवत कथा के प्रथम दिवस पर कलश यात्रा निकाली गई जो कि कोटला कछपुरा लतीफपुर होते हुए कथा पांडाल रामलीला मैदान कोटला पर समापन हुई, जिसमें 251 कलश उठाये गए जनता द्वारा जगह-जगह पर पुष्पबर्षा कर स्वागत किया गया । इस अवसर पर रामलीला भवन का लोकार्पण करने आये केंद्रीय मंत्री अजय पारिक जी, संघ के सेवा प्रमुख राधेश्याम जी, प्रदीप मिश्रा, अजय प्रताप, राकेश पोरवाल, मोहित पालीवाल, माधव तैनगुरिया, राजेश कुमार, चंद्र प्रकाश जैन, मनसुख पहलवान, रामौतार मिश्रा, मुख्य रूप से मौजूद रहे।
About Author
Post Views: 328