थाना रसूलपुर पुलिस टीम द्वारा अवैध शराब बनाने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार कब्जे से 60 लीटर कच्ची शराब एवं शराब बनाने के उपकरण बरामद ।
श्री आशीष तिवारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद फिरोजाबाद महोदय द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने व अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, श्री सर्वेश कुमार मिश्र, पुलिस अधीक्षक नगर जनपद फिरोजाबाद के कुशल निर्देशन व श्री कमलेश कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में थाना रसूलपुर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर दिनांक 19/4/23 को शान्तिनगर में अनिल कुमार पुत्र मातादीन निवासी शान्ति नगर थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद को एक अदद हीटर मय तार, एक अदद टीना, एक अदद प्लास्टिक का पाइप, एक अदद माचिस एवं 20-20 लीटर की दो प्लास्टिक की कैन(कच्ची शराब भरी) एवं एक अदद प्लास्टिक की कट्टी 20 लीटर जिसमे लहन के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरूद्ध थाना हाजा पर मु0अ0सं0-224/23 धारा-60(2) आबकारी एक्ट पंजीकृत कर मा0न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है ।
गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक, समयः-
शान्तिनगर प्लाट में करीब 50 कदम पहले समय 21.15 बजे
बरामदगी का विवरण
• एक अदद हीटर मय तार
• एक अदद टीन
• एक अदद प्लास्टिक का पाइप व एक माचिस
• 20-20 लीटर की दो प्लास्टिक की कैन (कच्ची शराब भरी)
• एक अदद प्लास्टिक की कट्टी 20 लीटर लहन
गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण का विवरण
1. अनिल कुमार पुत्र मातादीन निवासी शान्ति नगर थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद उम्र करीब 40 वर्ष
आपराधिक इतिहास
अनिल कुमार पुत्र मातादीन निवासी शान्ति नगर थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद
1.मु0अ0सं0-224/23 धारा -60(2) आबकारी अधि0 थाना रसूलपुर जिला फिरोजाबाद
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
1. प्रभारी निरीक्षक कमलेश सिंह थाना रसूलपुर जिला फिरोजाबाद
2. उ0नि0 सतीशचन्द्र थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद
3. उ0नि0 जावेद थाना रसूलपुर जिला फिरोजाबाद
4. कां0 344 मुकुल शर्मा थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद