थाना लाइनपार पुलिस टीम द्वारा एनडीपीएस एक्ट के 08 अभियोगों से सम्बन्धित माल का काराया गया विनिष्टीकरण ।

आज दिनांक 20.04.2023 को मा0 न्यायालय विशेष न्यायालय (एन0डी0पी0एस एक्ट) / अपर सत्र न्यायाधीश एफ0टी0सी0 कोर्ट स0-01 जनपद फिरोजाबाद के आदेश पत्रांक दिनांक 27.03.2023 के अनुपालन में श्रीमान नगर मजिस्ट्रैट महोदय द्वारा नामित श्रीमान नायाब तहसीलदार महोदय सुश्री सरिता व श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर महोदय श्री हीरालाल कन्नौजिया व प्रभारी निरीक्षक लाइनपार श्री जगदम्बा सिंह व एचएम 435 चन्दन सिह की देखरेख में थाना हाजा पर बर्ष 2014 (मु0अ0स0-237/14, 238/14, 239/14, 432/14, 433/14,) व 2016 (मु0अ0स0-53/16, 63/16, 137/16) के पंजीकृत 08 निम्नलिखित अभियोगों से सम्बन्धित एनडीपीएस एक्ट के माल का विनिष्टीकरण नियमानुसार किया गया ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh