फ़िरोज़ाबाद के थाना मटसेना क्षेत्र के गांव हरिदास पुर के निकट तेज रफ़्तार बाइक ट्रेक्टर ट्राली से टकराई,हादसे में बाइक सवार ब्यक्ति की हुयी दर्दनाक मौत, पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुटी
तेज रफ़्तार के चलते एक ब्यक्ति काल के गाल में समा गया, मामला है गांव हरिदास पुर के निकट का, जहाँ बुधबार की शाम करीव 6बजे बाइक असतुलित होने टैक्टर ट्राली से टकरा गयी, हादसे में बाइक सवार राजकुमार नामक ब्यक्ति की दर्दनाक मौत हुयी है, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुट गयी और शब को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया, मृतक गांव रुपबास पुर का बताया जा रही है
About Author
Post Views: 242