शराब के ठेकों पर फायरिंग कर लूट एक घंटे के अंतराल में दो बाइक सवार बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम एक चेयरमैन प्रत्याशी का ठेका तो दूसरा पूर्व विधायक के भाई का ठेका लूट के शिकार
फिरोजाबाद जिले के थानां शिकोहाबाद क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने एक घंटे के अंतराल में तीन शराब के ठेके लूटे गांव दिखतौली में बसपा चैयरमैन इंद्रजीत यादव के ठेके पर तमंचा से फायरिंग कर 35 हज़ार नगदी मोबाइल सामान लूट ले गए कुछ समय बाद मुस्तफाबाद रोड शराब के ठेके पर लूट फायरिंग को अंजाम दिया मैनपुरी रोड पूर्व विधायक राजू यादव मैनपुरी सपा के छोटे भाई संदीप की दुकान से 72 हजार की नगदी लूट ली फायरिंग कर दहशत फैलाई सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंच गई आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगालने में लगी है तीनो घटना रात साढ़े नौ बजे से सवा दस बजे के करीब हुई है
About Author
Post Views: 274