थाना रसूलपुर पुलिस टीम द्वारा चोरी की गाडियों को काटने वाले गैंग के 04 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार कब्जे से एक कटी कार इन्डिगो, 03 अन्य कारों के इंजन, 08 टायर व 04 खिड़की बरामद ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद फिरोजाबाद द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने व अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में थाना रसूलपुर पुलिस टीम चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर दिनांक 18/4/23 को फिरोजाबाद-शिकोहाबाद सर्विस रोड दुर्गेश नगर से अभियुक्तगण 1.अबरार पुत्र स्व0 कल्लू निवासी दुर्गेश नगर गली नं0 06 थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद 2.अब्दुल मतीन पुत्र अबरार निवासी दुर्गेश नगर गली नं0 06 थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद 3.मोहम्मद शकील पुत्र फारूख निवासी मोहल्ला हाजीपुरा बजरंग वाटिका के पास थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद 4.नदीम पुत्र अबरार निवासी मोहल्ला दुर्गेश नगर गली नं0 06 थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद को एक अदद कार इण्डिगो (कटी हुई ) व चार इंजन व 08 टायर व 04 खिड़की के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना हाजा पर मु0अ0सं0-223/23 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/414 भादवि पंजीकृत कर मा0न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है ।

पूछताछ के क्रम में अभियुक्त नदीम द्वारा बताया कि उपरोक्त इण्डिगो कार को मैने अपने साथी विकास राठौर पुत्र रोहित शंकर राठौर निवासी नवादा थाना लवेदी जिला इटावा के साथ मिलकर दिनांक 16.04.2023 को गोमती नगर लखनऊ से चोरी की थी वहा पर मैं अलग खड़ा होकर निगरानी कर रहा था और मेरा साथी विकास राठौर इस गाड़ी को चोरी कर लाया था फिर हम दोनो इस गाड़ी को लखनऊ से बकेवर तक साथ लाये थे जहा से मेरा साथी विकास राठौर गाड़ी से उतर गया था तथा उसने मुझसे कहा था कि इस गाड़ी को बेच देना जो मेरा हिस्सा बने मुझे दे देना । बकेवर से फिरोजाबाद मै इस गाड़ी को लेकर आया था । मैने यह बात अबरार, अब्दुल मतीन व मोहम्मद शकील को बतायी तो हम चारो ने मिलकर यह गाड़ी बेचने के लिए इसके पार्ट अलग अलग कर दिये थे । फिर हम लोग किसी ग्राहक का इन्तजार कर रहे थे जिससे इस गाड़ी के पार्टस बेच दे कि आप लोगो ने आकर पकड़ लिया हमसे गलती हो गयी हमे माफ कर दो । उक्त व्यक्तियो के पास तीन अन्य कार के इंजन व 08 टायर व 04 खिड़की गोदाम के बाहर सर्विस रोड दुर्गेश नगर पर बरामद हुए । बरामदा तीनो इंजन व टायरो व खिड़कियो के सम्बन्ध मे कागजात दिखाने के लिए कहा गया तो नही दिखा सके और बताया कि सर ये हमने पुरानी गाड़ियाँ कबाड़े मे बेचने के लिए आते जाते व्यक्तियो से खरीदी थी जिनके हमारे पास कागज नही है और ना ही हम उन्हे जानते है और बाकी सामान हमने बेच दिया था ये ही समान हमारे पास बचा है। बरामदा इंजनो को चैक किया गया तो तीनो इंजनो पर इंजन न0 मिटे हुए है । बरामदा कटी हुई इंडिगो कार के रजि0 न0 UP32CL5230 को ई-चलान एप के माध्यम से चेक किया गया तो उक्त कार के वाहन स्वामी का नाम कृष्ण गोपाल श्रीवास्तव पुत्र जगदीश लाल श्रीवास्तव निवासी 18/115 इन्दरा नगर लखनऊ है तथा उक्त कार का चेसिस न0 607146ERZP71526 व इंजन न0 475DT14ERZP64620 है जो इंजन नं0 से मेल खा रहा है । जिसकी चोरी के सम्बन्ध में थाना चिनहट जिला लखनऊ पर मु0अ0सं0 164/2023 धारा 379 भादवि पंजीकृत है। थाना चिनहट जिला लखनऊ से उपरोक्त चोरी की गाडी के सम्बन्ध में लगातार सम्पर्क किया जा रहा है । उपरोक्त गैंग पर अन्य निरोधात्मक कार्यवाही की जायेगी।

गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक, समयः-
फिरोजाबाद-शिकोहाबाद सर्विस रोड दुर्गेश नगर के पास दिनांक 18/4/23 समय 21.15 बजे

बरामदगी का विवरण-
• एक अदद कार कटी हुई ( इंडिगो कार नं0 UP32CL5230)
• तीन अन्य कार के इंजन (इंजन नम्बर कटे हुये )
• 08 टायर
• 04 खिड़की

गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण का विवरण-
1.अबरार पुत्र स्व0 कल्लू निवासी दुर्गेश नगर गली न0 06 थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद उम्र करीब 48 वर्ष
2.अब्दुल मतीन पुत्र अबरार निवासी दुर्गेश नगर गली न0 06 थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद उम्र करीब 19 वर्ष
3.मोहम्मद शकील पुत्र फारूख निवासी हाजीपुरा बजरंग वाटिका के पास थाना रसूलपुर फिरोजाबाद उम्र करीब 28 वर्ष
4.नदीम पुत्र अबरार निवासी मोहल्ला दुर्गेश नगर गली नं0 06 थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद उम्र करीब 22 वर्ष

आपराधिक इतिहास–
अबरार पुत्र स्व0 कल्लू निवासी दुर्गेश नगर गली न0 06 थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद उम्र करीब 48 वर्ष
1. मु0अ0सं0—223/23 धारा-41/102 सीआरपीसी व 411/414 भादवि थाना रसूलपुर जिला फिरोजाबाद
2. मु0अ0सं0-164/23 धारा 379 भादवि थाना चिनहट जिला लखनऊ

आपराधिक इतिहास–
अब्दुल मतीन पुत्र अबरार निवासी दुर्गेश नगर गली न0 06 थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद उम्र करीब 19 वर्ष
1.मु0अ0सं0—223/23 धारा-41/102 सीआरपीसी व 411/414 भादवि थाना रसूलपुर जिला फिरोजाबाद
2. मु0अ0सं0-164/23 धारा 379 भादवि थाना चिनहट जिला लखनऊ

आपराधिक इतिहास-
मोहम्मद शकील पुत्र फारूख निवासी हाजीपुरा बजरंग वाटिका के पास थाना रसूलपुर फिरोजाबाद उम्र करीब 28 वर्ष
1.मु0अ0सं0—223/23 धारा-41/102 सीआरपीसी व 411/414 भादवि थाना रसूलपुर जिला फिरोजाबाद
2.मु0अ0सं0-164/23 धारा 379 भादवि थाना चिनहट जिला लखनऊ

आपराधिक इतिहास–
नदीम पुत्र अबरार निवासी मोहल्ला दुर्गेश नगर गली न0 06 थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद उम्र करीब 22 वर्ष
1.मु0अ0सं0—223/23 धारा-41/102 सीआरपीसी व 411/414 भादवि थाना रसूलपुर जिला फिरोजाबाद
2.मु0अ0सं0-164/23 धारा 379 भादवि थाना चिनहट जिला लखनऊ

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
1. प्रभारी निरीक्षक कमलेश सिंह थाना रसूलपुर जिला फिरोजाबाद
2. उ0नि0 रामकिशन सिंह थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद
3. उ0नि0 अर्जुन सिंह थाना रसूलपुर जिला फिरोजाबाद
4. कां0 306 रौकी तोमर थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद
5. कां0 356 अभिषेक उज्ज्वल थाना रसूलपुर जिला फिरोजाबाद

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh