नगर निकाय चुनाव-2023 के दृष्टिगत थाना दक्षिण पुलिस टीम द्वारा एक शातिर चोर मुकुल कुमार अवैध तमंचा 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस, चोरी का माल 06 चूडी ,01 चैन मय पैण्डल,01 पैण्डल,01 जोडी झूमकी,01 नाक की मथुनी पीली धातु व 04 जोडी पायल सफेद धातु,03 साडी,02 लहंगा,02 पाजामा,01 डिब्बा चूडिया,01 हैण्डबेग सहित किया गिरफ्तार ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के अऩुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण मे दिनांक 19/04/23 को थाना दक्षिण पुलिस टीम द्वारा थाना हाजा पर वादी श्री रोहित कुमार पुत्र श्री प्रमोद कुमार नि0 1/687 सुहाग नगर थाना दक्षिण फि0बाद की तहरीर पर पंजीकृत मु0अ0सं0-232/23 धारा 457/380 भादवि0 बनाम अज्ञात का सफल अनावरण करते हुये चैकिंग संदिग्ध वाहन तलाश वांछित अपराधी व मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त मुकुल कुमार पुत्र स्व0 सुरेशचन्द्र नि0 गली नं-06 भीम नगर थाना दक्षिण फि0बाद जनपद फिरोजाबाद को करबला जाने वाले रास्ते पर से दिनांक 18.04.2023 को समय करीब 23.50 बजे गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार शुदा अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद तमंचा 315 बोर व 02 अदद कारतूस 315 बोर व उक्त अभियोग का चोरी का सामान 06 चूडी ,01 चैन मय पैण्डल,01 पैण्डल,01 जोडी झूमकी,01 नाक की मथुनी पीली धातु व 04 जोडी पायल सफेद धातु,03 साडी,02 लहंगा,02 पाजामा,01 डिब्बा चूडिया,01 हैण्डबेग बरामद किये गये । इस घटना के सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0स0-238/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना दक्षिण फिरोजाबाद पर पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार शुदा अभियुक्त को मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1- मुकुल कुमार पुत्र स्व0 सुरेशचन्द्र नि0 गली नं-06 भीम नगर थाना दक्षिण फि0बाद जनपद फिरोजाबाद ।

बरामदगी का विवरण –
1-एक अदद तमन्चा 315 बोर मय. 02 जिन्दा कार0 315 बोर
2.06 चूडी पीली धातू
3.01 चैन मय पैण्डल पीली धातू
4.01 पैण्डल पीली धातू
5.01 जोडी झूमकी पीली धातू
6.01 नाक की मथुनी पीली धातू
7. 04 जोडी पायल सफेद धातू
8.03 साडी,02 लहंगा,02 पाजामा,01 डिब्बा चूडिया,01 हैण्डबेग

आपराधिक इतिहास –
1-मु0अ0स0-232/23 धारा 457/380 भादवि0 थाना दक्षिण फि0बाद ।
2-मु0अ0सं0-238/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना दक्षिण फिरोजाबाद ।
3-मु0अ0सं0-214/20 धारा 401/411/414 भादवि0 थाना दक्षिण फि0बाद
4-मु0अ0सं0-216/20 धारा 3/25 आ एक्ट थाना दक्षिण फि0बाद

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री राजेश कुमार पाण्डेय थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 श्री अशोक कुमार चौकी प्रभारी सुहाग नगर थाना
3. हे0का0 366 संदीप कुमार
4. का0 233 अशोक अत्री
5. का0 1188 मोहित कुमार

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh