एसएसपी फिरोजाबाद के निर्देशन में नगर निकाय चुनाव-2023 के दृष्टिगत अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान में थाना शिकोहाबाद पुलिस द्वारा 510 लीटर अपमिश्रित अवैध कच्ची शराब व 06 किग्रा यूरिया, 350 ग्राम नौशादर व शराब बनाने के उपकरण के सहित 02 अभियुक्त को गिरफ्तार किया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में आगामी नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के अऩुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक देहात एवं क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के पर्यवेक्षण मे दिनांक 17.04.2023 को थाना शिकोहाबाद पुलिस द्वारा चैकिंग संदिग्ध वाहन व्यक्ति व मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण 1.बचन सिंह पुत्र रामगोपाल निवासी गिहार कालोनी विष्णुपुरा थाना बाह जनपद आगरा उम्र करीब 25 वर्ष 2. राजकुमार पुत्र अशोक गिहार निवासी गिहार कालोनी विष्णुपुरा थाना बाह जनपद आगरा उम्र करीब 39 वर्ष को भूडा नहर पुल से छीछामई पुल की ओर बने जंगल ग्राम आरोंज में नहर के किनारे बने खण्डर से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण के कब्जे से 510 लीटर अपमिश्रित अवैध कच्ची शराब व 06 किग्रा यूरिया, 350 ग्राम नौशादर, शराब बनाने के उपकरण,को बरामद किया गया है । जिनके विरूद्ध थाना शिकोहाबाद पर मु0अ0सं0 283/2022 धारा 60(1) व 62(2) आबकारी अधिनियम व 272 भादवि पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण को मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
 नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1.बचन सिंह पुत्र रामगोपाल निवासी गिहार कालोनी विष्णुपुरा थाना बाह जनपद आगरा ।
2.राजकुमार पुत्र अशोक गिहार निवासी गिहार कालोनी विष्णुपुरा थाना बाह जनपद आगरा ।
 आपराधिक इतिहास-
अभियुक्त बचन सिंह उपरोक्त-
1. मु0अ0स0 168/2020 धारा 379/411/420 भादवि थाना एत्माद्दोला जनपद आगरा ।
2. मु0अ0स0 53/2022 धारा 392/411 भादवि थाना सदर बाजार जनपद आगरा ।
3. मु0अ0स0 176/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सदर बाजार जनपद आगरा ।
4. मु0अ0सं0 283/2022 धारा 60(1) व 62(2) आबकारी अधिनियम व 272 भादवि थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
 अभियुक्त राजकुमार उपरोक्त-

1. मु0अ0स0235/2021 धारा 379/411 भादवि थाना फतेहाबाद जनपद आगरा ।
2. मु0अ0स0 255/2020 धारा 323/325/504 भादवि थाना बाह जनपद आगरा ।
3. मु0अ0स0 58/2020 धारा 60(1) एक्ससाईज एक्ट थाना बाह जनपद आगरा ।
4. मु0अ0सं0 283/2022 धारा 60(1) व 62(2) आबकारी अधिनियम व 272 भादवि थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद

 बरामदगी-
1. 06 डिब्बे प्लास्टिक के 50 लीटर वाले सफेद रंग के बिना ढक्कन के जो अपमिश्रित कच्ची शराब से भरे है, एक ड्रम नीला आधा खुला ढक्कन जिसमें लगभग 190 लीटर अपमिश्रित कच्ची शराब एवं एक केन प्लास्टिक की जिसमें लगभग 20 लीटर अपमिश्रित कच्ची शराब ( कुल 510 मीटर अपमिश्रित कच्ची शराब )
2. 06 किग्रा यूरिया ।
3. 350 ग्राम नौशादर ।
4. शराब बनाने के उपकरण, दो अदद टीन जिनमें प्लास्टिक के पाइप लगे हुए व एक अदद स्टील का पारा, जिनके किनारों पर लोहे के तार लगे हैं व एक अदद एल्मुनियम का पतीला जिसके पेन्दे पर अलग-अलग कपडे लिपटे व एक अदद छोटा गैस सिलेण्डर व एक अदद गैस चूल्हा जिनमें प्लास्टिक के पाइप लगे हुए व दो अदद बोतल प्लास्टिक की व एक मग प्लास्टिक आदि ।

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री हरवेन्द्र मिश्रा थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
2. व0उ0नि0 श्री तेजवीर सिंह थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
3. उ0नि0 श्री विक्रांत तोमर थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
4. उ0नि0 श्री महेन्द्र सिंह थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
5. उ0नि0 श्री अंकित मलिक थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
6. का0 719 रजनेश कुमार थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
7. का0 985 रहुल थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
8. का0 872 संतोष कुमार थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
9. का0 262 रवीश कुमार थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
10. हो0गा0 1369 कौशल किशोर थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh