मनाया गया आईवी स्कूल का 13वॉ स्थापना दिवस

मुख्य अतिथि एसपी सिटी श्री सर्वेश कुमार मिश्र जी ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया शुभारंभ
विशिष्ट अतिथियों में उद्योगपति श्री आशीष अग्रवाल जी, क्षेत्राधिकारी ग्रामीण श्री हीरालाल कनौजिया जी एवं कोषालय अधिकारी फिरोजाबाद श्री अरविंद कुमार श्रीवास्तव मौजूद रहे।
कक्षा में अव्वल अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र छात्राओं को किया गया पुरस्कृत

स्कूल की प्रिंसीपल नंदिनी यादव ने सभी अभिभावकों एवं अतिथियों का किया आभार व्यक्त
👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻
फ़िरोज़ाबाद-आज आईवी इंटरनेशनल स्कूल फिरोजाबाद में 13वॉ स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। हर वर्ष की भांति विद्यालय परिसर में हवन यज्ञ का आयोजन कराया गया ।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री सर्वेश कुमार मिश्र जी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया । विशिष्ट अतिथि के रुप में पधारे फिरोजाबाद की प्रमुख उद्योगपति श्री आशीष अग्रवाल जी, क्षेत्राधिकारी ग्रामीण श्री हीरालाल कनौजिया जी एवं कोषालय अधिकारी फिरोजाबाद श्री अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन साथ ही विद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय श्री मनोहर सिंह बाबूजी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए । जिसके उपरांत मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के द्वारा कक्षा में अव्वल अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया । छात्र-छात्राएं एवं उनके अभिभावक काफी उत्साहित दिखे ।
⬇⬇⬇⬇⬇⬇⬇⬇
कार्यक्रम में स्कूल की मैनेजर श्रीमती श्रीदेवी जी के द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया।
⬇⬇⬇⬇⬇⬇⬇⬇
स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती नंदिनी यादव जी ने विद्यालय से जुड़े सभी अभिभावकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आईवी को बनाने में आप सभी का बहुत बड़ा योगदान है l सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में रजत पचौरी, श्वेता गुप्ता, अवधेश उपाध्याय, अजय राठौर, सोनिया जैन, काजल मेघानी, सबा फारुकी, प्राची श्रीवास्तव, नारायण यादव आदि उपस्थित रहे।।।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh