फिरोजाबाद। सिविल लाइन दबरई में विकास भवन सभागार में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को अत्यंत दक्षतापूर्ण एवं कुशलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु मास्टर ट्रेनर्स का द्वितीय प्रशिक्षण दीक्षा जैन मुख्य विकास अधिकारी व प्रभारी कार्मिक अधिकारी फिरोजाबाद की अध्यक्षता एवं आशीष कुमार पाण्डेय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी फिरोजाबाद के निर्देशन में आयोजित किया गया। सभी मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण मुख्य प्रशिक्षक प्रधानाचार्य अशोक अनुरागी एवं एम.डी. जैन इंटर कॉलेज सिरसागंज के प्रवक्ता अश्वनी कुमार जैन द्वारा किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन ने सभी मास्टर ट्रेनर्स को बताया गया कि सभी मतदान कार्मिको को इवीएम, मतपेटी एवं मतदान से सम्बंधित समस्त जानकारी प्रदान की जाए। उन्होंने मास्टर ट्रेनर्स की विभिन्न जिज्ञासाओं को भी बारीकी से समझाया। उसके बाद सभी मास्टर ट्रेनर्स की एक 25 प्रश्नों की परीक्षा अशोक अनुरागी एवं अश्वनी कुमार जैन के द्वारा संपादित की गई। जिसमें सभी मास्टर ट्रेनर्स उपस्थित रहे। मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा पीठासीन अधिकारी एवं प्रथम मतदान अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण 19 अप्रैल से महात्मा गांधी बालिका विद्यालय फिरोजाबाद में प्रारम्भ होगा।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh