फिरोजाबाद। जिला मुख्यालय पर मेयर एवं पार्षद पद के प्रत्याशियों के नामांकन करने वालों की भीड़ लगी रही। सोमवार को मेयर पद के लिए भाजपा व कांग्रेस सहित नौ प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल किए।
सोमवार को भाजपा प्रत्याशी कामिनी राठौर का नामांकन दाखिल कराने को प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश सिंह, निकाय चुनाव प्रभारी एवं एमएलसी डा. गोपाल अंजान, भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, चुनाव प्रभारी सत्यवीर गुप्ता के साथ अंदर प्रवेश किया। उन्होंने निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया। कांग्रेस प्रत्याशी नुजहत अंसारी ने कांग्रेस महानगर अध्यक्ष हाजी साजिद बेग, पीसीसी सदस्य प्रकाश निधि गर्ग, नुरुलहुदा लाला राइन सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके पति वकार खालिक मौजूद थे। सुहैलदेव समाज पार्टी से रजनी देवी पत्नी ब्रजेश कुमार, राष्ट्रीय उलेमा पार्टी से नरगिश खानम, जन अधिकार पार्टी से शशि देवी, परचम पार्टी से मम्पी तथा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उज्जवल गुप्ता, हेमलता राठौर, भारती ने नामांकन दाखिल किए हैं।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh