*सराहनीय कार्य दिनाँक 17-04-2023 जनपद फिरोजाबाद ।*

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन मे थाना खैरगढ पुलिस टीम द्वारा 02 नफर वांछित अभियुक्तों को घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार मय अपर्हत ओमवीर सिंह के गिरफ्तार किया गया ।*

👉 *थाना खैरगढ पुलिस टीम द्वारा पैसे के लेन-देन को लेकर अपर्हत किये गये ओमवीर को सकुशल बरामद किया ।*
👉 *02 अभियुक्तो को घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार सहित किया गिरफ्तार ।*

दिनांक 14.04.2023 को विशु यादव पुत्र ओमवीर सिंह निवासी गाँव जाजूमई थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद ने सूचना दी कि दिनांक 13.04.2023 की शाम करीब 07.00 बजे कमालपुर की पुलिया थाना खैरगढ़ से 1. सन्जू उर्फ संजय पुत्र सरनाम सिंह , 2. रोहित पुत्र संजू उर्फ संजय निवासीगण औझा नगर थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद , 3. सरजन सिंह पुत्र कैलाश निवासी हिमांयुपुर थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद आदि मेरे पिता ओमवीर सिंह पुत्र जयसिंह यादव उम्र 60 वर्ष को स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में जबरदस्ती पैसों के लेने देन को लेकर डालकर ले गये हैं । सूचना पर मु0अ0सं0 113/2023 धारा 364 भादवि बनाम संजू उर्फ संजय आदि पंजीकृत किया गया है ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी शिकोहावाद के नेतृत्व में दिनांक 16.04.2023 को उ0नि0 विकास कुमार मय पुलिस बल के उपरोक्त अभियोग से संबन्धित अपर्हत ओमवीरसिंह पुत्र जयसिंह यादव निवासी जाजूमई थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद की तलाश करते हुये शाम को 17.50 बजे नहर की पुलिया बालाजी मन्दिर के सामने थाना शिकोहाबाद से गाड़ी सिफ्ट डिजायर नं0- UP 83 AJ 3020 में अपर्हत ओमवीर को लेकर जाते हुये मुखबिर की सूचना के आधार पर बरामद कर दो अभियुक्तों 1. रवी कुमार पुत्र विजयपाल उर्फ कक्का सिंह निवासी कुर्री थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद व अभियुक्त संजय उर्फ संजू पुत्र सरनाम सिंह निवासी औछा नगर थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद को गिरफ्तार किया गया । शेष अभि0गण मौके से भाग गये जिनकी तलाश जारी है । गिरफ्तारशुदा अभि0गण को सम्बन्धित माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-*
1. रवी कुमार पुत्र विजयपाल उर्फ कक्का सिंह निवासी कुर्री थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद ।
2. संजय उर्फ संजू पुत्र सरनाम सिंह निवासी औछा नगर थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
*बरामदगी का विवरण-*
1. अपर्हत ओमवीर सिंह पुत्र जयसिंह निवासी जाजूमई थाना जसराना फिरोबाद उम्र करीब 60 वर्ष
2. घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार UP 83 AJ 3020 ।
*अपराधिक इतिहास अभियुक्त रवी कुमार एवं संजय उर्फ संजू उपरोक्त—*
1. मु0अ0सं0 113/23 धारा 364/323/343 भादवि थाना खैरगढ जिला फिरोजाबाद ।
*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीमः-*
1. उ0नि0 विकास कुमार थाना खैरगढ जिला फिरोजाबाद ।
2. का0 1561 शशांक सोलंकी थाना खैरगढ जिला फिरोजाबाद ।
3. का0 741 सचिन कुमार थाना खैरगढ जिला फिरोजाबाद ।
👇

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh