वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद फिरोजाबाद के निर्देशन मे थाना खैरगढ पुलिस टीम द्वारा महिला सम्बन्धी अपराध के एक अभियुक्त को अवैध असलाह बरामदगी सहित किया गिरफ्तार ।
दिनांक 14.04.2023 को थाना खैरगढ पर वादिया ने सूचना दी कि दिनांक 13.04.2023 की शाम 07.00 बजे मैं अपने खेत पर गेंहूँ के गल्ले के पास अकेली थी तभी उसके ही गाँव का अनूप पुत्र श्यौराज सिंह निवासी जरौली वहाँ आया और मुझ से बोलने लगा कि मुझ से बात क्यो नही करती है । मैंने जब बात करने की मना कि तो उसने मुझे थप्पड़ व लात मार दी और मेरे दोनो हाँथ पकड लिऐ और उसने मेरे सिर पर डण्डा मारा और तमन्चा मेरी छाती पर रख दिया और मुझे धमकाने लगा कि गाँव मे रहने लायक नही छोडूंगा । वादिया की सूचना के आधार पर मु0अ0सं0 112/23 धारा 323,354 भादवि व 7/8 पोक्सो एक्ट थाना खैरगढ़ पर पंजीकृत किया गया ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी शिकोहावाद के नेतृत्व में आज दिनांक 16.04.2023 को समय करीब 10.10 बजे मुखबिर की सूचना पर SGM स्कूल के पास बने मन्दिर के सामने से अभि0 अनूप पुत्र श्यौराज सिंह निवासी जरौली थाना खैरगढ जनपद फिरोजाबाद उम्र करीब 19 वर्ष को एक नाजायज तमंचा मय 01 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर के गिरफ्तार किया गया । अभि0 उपरोक्त को सम्बन्धित माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1.अनूप पुत्र श्यौराज सिंह निवासी जरौली थाना खैरगढ जनपद फिरोजाबाद ।
बरामदगी-
1. एक अदद तमंचा 12 बोर ।
2. एक अदद कारतूस जिन्दा 12 बोर ।
अपराधिक इतिहास अभियुक्त अनूप उपरोक्त-
1. मु0अ0सं0 112/23 धारा 323,354 भादवि व 7/8 पोक्सो एक्ट थाना खैरगढ जिला फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0सं0 117/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना खैरगढ जिला फिरोजाबाद ।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीमः-
1. उ0नि0 विकास कुमार थाना खैरगढ जिला फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 श्री अनिल कुमार शर्मा थाना खैरगढ जिला फिरोजाबाद ।
3. का0 519 नाहर सिंह थाना खैरगढ जिला फिरोजाबाद ।